Chhath Puja 2023: छठ पूजा की तैयारियों के मद्देनजर निगम की AAP सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने छठ घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए प्रति वार्ड 40 हजार रुपये की धन राशि जारी की है. यह राशि प्रति वार्ड 2 छठ घाटों पर खर्च की जाएगी. इस राशि का इस्तेमाल छठ घाटों के अंदर एवं आस-पास रोशनी की व्यवस्था करने के लिए किया जाएगा. मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि अप्रोच रोड से छठ घाट तक स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि निगम का इलेक्ट्रिकल विभाग अपने कर्मचारियों के जरिए तत्काल इस कार्य के शुरू करेगा, ताकि घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था सुदृढ़ करने का कार्य समय से पूरा किया जा सके. घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था होने से त्यौहारों का मजा दोगुना हो जाएगा एवं घाटों पर पूजा के लिए आने वाली महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी ये उपयुक्त कदम है.


ये भी पढ़ें- Delhi MCD: मेयर शैली ओबरॉय ने की निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक


मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि वार्ड में दो घाट तैयार करने के लिए हेड अकाउंट से फंड दिया गया है. इसके अलावा दिल्ली नगर निगम छठ घाटों पर साफ-सफाई एवं स्वच्छता भी सुनिश्चित करेगा ताकि श्रद्धालु साफ सुथरे घाटों पर पूजा कर सकें. इसके साथ ही निगम छठ घाटों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी करेगा,  जिससे कि घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो सके.


(इनपुटः बलराम पांडेय)