Delhi Diwali Mela: दिल्ली में दिवाली से पहले 'मेरी दिल्ली उत्सव का आगाज' होने जा रहा है. यह तीन दिवसीय दिवाली मेला 5 नवंबर को समाप्त होगा. इस मेले में आपको फ्री में एंट्री मिलेगी. इसी के साथ आप दिवाली के अवसर पर घर में सजाने के कई चीजों को कहा से खरीद सकते हैं.
Trending Photos
Delhi Diwali Mela: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले नई दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद इलाकों में कई दिवाली उत्सवों का आयोजन होने जा रहा है. शुक्रवार से दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर ये उत्सव अपने चरम पर देखने को मिलेगा. दिल्ली के पीतमपुरा दिल्ली हाट में दिवाली से पूर्व एनएनएस ग्रुप द्वारा 'मेरी दिल्ली उत्सव का आगाज' होने जा रहा है. उत्सव आयोजक तन्वी ने बताया कि तीन दिवसीय यह दिवाली मेला 5 नवंबर को समाप्त होगा.
उन्होंने बताया कि इस उत्सव का आयोजन पिछले कई सालों से किया जा रहा है. उत्सव में करीब ढाई सौ लाइफ स्टाइल स्टाल्स पर लोगों को दिवाली की खरीददारी का अवसर मिलेगा. वहीं दर्शक भारतीय व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे तथा इस मौके पर विभिन्न प्रकार के मनोरंजन भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. इस अवसर पर अतिथियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत भी किया जाएगा. स्वर्ण-जयंती वर्ष में इस बार यह दीवाली मिलन का ये उत्सव और भी खास और अनूठा होगा.
ये भी पढ़ें- Surajkund Diwali Mela: सूरजकुंड में शुरू हुआ पहला दिवाली मेला, शिल्पकला समेत इन उत्पादों से जुड़े स्टॉल होंगे मौजूद
यह मेला स्वच्छता की मिसाल है. पूरे मेला परिसर को वाल-टू वाल कार्पेट से कवर कर धूल व गर्दा रहित बनाया जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक, प्रशासनिक आदि क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां इस उत्सव में हिस्सा लेने वाली हैं. इस वर्ष का प्रमुख आकर्षण चंदा मामा से चन्द्रयान तक थीम पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां का आयोजन होगा.
(इनपुटः निरज शर्मा)