Mahashivratri 2024: इस महाशिवरात्रि बन रहा है ये 'महा' योग, शादीशुदा जोड़ों के लिए है खास, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2114879

Mahashivratri 2024: इस महाशिवरात्रि बन रहा है ये 'महा' योग, शादीशुदा जोड़ों के लिए है खास, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Mahashivratri 2024: इस महाशिरात्रि भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से भक्तों से जीवन से हमेशा के लिए परेशानियों दूर हो जाती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं अगर शादीशुदा जोड़ा इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की सच्चे मन से पूजा करते हैं तो उनके रिश्ता मजबूद होता है.

Mahashivratri 2024: इस महाशिवरात्रि बन रहा है ये 'महा' योग, शादीशुदा जोड़ों के लिए है खास, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Mahashivratri 2024: हिंदू धर्म के अनुसार, हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च, 2024 को मनाया जाने वाला है. सनातन धर्म में महाशिरात्रि का खास महत्व माना गया है. शिवरात्रि पर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन भगवान शिव ने मां पार्वती के संग विवाह किया था और इसके बाद उन्होंने वैराग्य का जीवन त्याग कर गृहस्थ का जीवन शुरू किया था.

ज्योतिष के अनुसार, भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से भक्तों से जीवन से हमेशा के लिए परेशानियों दूर हो जाती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं अगर शादीशुदा जोड़ा इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की सच्चे मन से पूजा करते हैं तो उनके रिश्ता मजबूद होता है. तो चलिए जानते हैं कि महाशिवरात्रि की सही तारीख, शुभ मुहूर्त और महत्व...

ये भी पढ़ें- Guru Gochar 2024: 12 साल बाद इन राशियों के हर सपने होंगे पूरे, प्यार को पाने के लिए हर हद करेंगे पार

महाशिवरात्रि की तिथि

फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ- 8 मार्च रात 9 बजकर 57 मिनट पर शुरू होगा.

फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि का समापन- 9 मार्च को शाम 6 बजकर 17 मिनट तक रहेगा.

ये भी पढ़ें- Falgun Month 2024: 25 फरवरी से शुरू होने जा रहा है फाल्गुन माह, घर में आएंगी खुशियां, जानें व्रत-त्योहार, महत्व, नियम

शिवरात्रि पूजा शुभ मुहूर्त

शिवरात्रि की निशिता पूजा- रात 12 बजकर 7 मिनट से लेकर 12 बजकर 56 मिनट तक रहेगा.

निशिता काल पूजा समय: 9 मार्च सुबह 12 बजकर 12 मिनट से लेकर 1 बजकर 1 मिनट तक रहेगा.

रात्रि प्रथम प्रहर पूजा का समय: शाम 6 बजकर 29 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.

शिवरात्रि पूजा विधि

महाशिरात्रि के दिन ब्रह्मा मुहूर्त यानी की सुबह जल्दी उठकर घर के साफी कामों को निपटा लें. इसके बाद साफ पानी से स्नान करें. अगर आप इस शिवरात्रि व्रत रखने का मन बना रहे हैं तो सभी कामों के बाद व्रत का संकल्प लें. इसके बाद घर के पास किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल, दूध, गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, आक का फूल, फूल आदि अर्पित करने के साथ घी का दीपक जलाकर शिव चालीसा, मंत्र का पाठ करें.

व्रत पारण का समय- महाशिवरात्रि पारण समय 9 मार्च को सुबह 6 बजकर 44 मिनट से लेकर 6 बजकर 18 मिनट तक रहने वाला है.

महाशिवरात्रि शुभ योग

ज्योतिष के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बनने जा रहा है. सुबह 6 बजकर 45 मिनट से 10 बजकर 41 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहने वाला है. इसके अलावा सुबह 4 बजकर 45 मिनट से लेकर 9 मार्च को सुबह 12 बजकर 45 मिनट तक शिव योग रहेगा.