Nag Panchami 2023 Wishes: नाग पंचमी के त्योहार को बनाएं खास, अपनों को भेजें ये बधाई संदेश
Nag Panchami Wishes in Hindi: नागों को दूध पिलाने और भगवान शिव की पूजा की हो भावना. बाबा भोले नाथ पूरी करते हैं, ऐसे भक्तों की मनोकामना. ऐसे ही बधाई संदेशों को अपने अपनों को भेजकर नागपंचमी के त्योहार को बनाएं खास.
Nag Panchami Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में नागपंचमी के त्योहार का विशेष महत्व है, इस दिन भगवान शिव के साथ नाग देवता के पूजन का विशेष महत्व माना जाता है. इस बार सोमवार 21 अगस्त को नागपंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. अगर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं.
नाग पंचमी विशेज (Nag Panchami Wishes in Hindi)
1. सावन के महीने में नाग पंचमी का त्योहार हैं
भगवान शिव के गले में सांपों का हार हैं
जो पिलाए दूध सच्चे दिल से सापों को
उसका बेड़ा पार हैं.
नाग पंचमी की बधाई!
2. गले में शिव शंभू के विराजे नाग
अपने फन पर रखे हैं पृथ्वी को
ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग
इनके चरणों में हमारा कोटी-कोटी प्रणाम.
नाग पंचमी की बधाई!
3. शिव शंकर के गले में विराजे
ऐसी है नाग देवता की माया
खुशियों से भर जाता जीवन उनका
जिसने नाग देवता को मन से चाहा.
नाग पंचमी की बधाई!
4. सावन का महीना आया है
हो रही खुशियों की बौछार
आपके लिए शुभ हो
नाग पंचमी का त्योहार.
नाग पंचमी की बधाई!
5. आओ सब मिलकर नाग-पंचमी मनाएं
अपने घर आंगन को फूलों से सजाएं.
नाग पंचमी की बधाई!
6. नागों को दूध पिलाने
और भगवान शिव की पूजा की हो भावना.
बाबा भोले नाथ पूरी करते हैं, ऐसे भक्तों की मनोकामना.
नाग पंचमी की बधाई!
ये भी पढ़ें- Nag Panchami 2023: नाग पंचमी पर भूलकर भी न करें ये 5 काम, रूठ जाएंगे महादेव
7. दूध और लावा चढ़ाकर पूजा कर लो आज,
नाग देवता की कृपा से बनते है बिगड़े काज.
नाग पंचमी की बधाई!
8. शिवजी के गले में स्वर, अपने फन पर लेकर पृथ्वी को लिया है तार
ऐसे नाग देवता को हमारा कोटि-कोटि प्रणाम.
नाग पंचमी की बधाई!
9. देवादिपति महादेव का है आभूषण, श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन.
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई, ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन.
नाग पंचमी की बधाई!
10. भगवान शिव मेरी भक्ति को करे स्वीकार,
अपनी शरण में लेकर मुझपर करें कृपा अपार.
नाग पंचमी की बधाई!
11. सावन का आया भक्तों महीना है,
नाग पंचमी का त्योहार है.
जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम,
उसका होता हमेशा बेड़ापार है.
नाग पंचमी की बधाई!
12. नाग देवता करें आपकी रक्षा,
पिलाएं दूध उन्हें मीठा मीठा.
आपके घर में हो धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात.
नाग पंचमी की बधाई!