Shukra Gochar in Singh: हिंदू धर्म में शुक्र को प्रेम, आकर्षण का कारक माना जाता है. शुक्र के राशि परिवर्तन करने से सभी राशियों के जीवन में काफी प्रभाव देखने को मिलेगा. 2 अक्टूबर, 2023 की रात 12 बजकर 43 मिनट पर सूर्य की राशि सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में वो 3 नवंबर तक रहने वाले हैं. इसके बाद वो कन्या राशि में कदम रखेंगे. शुक्र के सिंह राशि में रहने से कई राशियों को सभी क्षेत्र में बढ़ोतरी मिलेगी. तो चलिए जानते हैं कि किन-किन राशियों को लाभ मिलने वाला है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशिफल-


मेष राशि में शुक्र पांचवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में इस राशि वाले लोगों का समय अनुकूल रहने वाला है. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. इसी के साथ आय के नए स्त्रोत खुलेंगे. मगर खर्चों में बढ़ोतरी होगी. इतना ही नहीं मेष राशि वाले लोगों की लव लाइफ में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. ऑफिस में जिम्मेदारियां बढ़ेगी, जिसके चलते आपको लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है.


ये भी पढ़ें- Pitru Paksha 2023: बेहद कष्ट देने वाला है पितृ दोष, कर लें ये उपाय, जाने इसके लक्षण


वृषभ राशिफल-


वृषभ राशि में शुक्र का गोचर होने से सकारात्मक प्रभाव मिल सकता है, जिसकी वजह से आप नए घर में प्रवेश कर सकते हैं. इस राशि के लोगों को आय के नए स्त्रोत मिलेंगे. व्यापार में भी बड़ा लाभ मिलेगा. इसी के साथ इन दिनों आप परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. शादीशुदा जिंदगी में खुशियां आएगी.


ये भी पढ़ें- Astro Tips: रोटी परोसते वक्त रखे बस ये छोटा सा ध्यान, तरक्की के खुल जाएंगे द्वार


सिंह राशिफल-


सिंह राशि में शुक्र का गोचर विशेष लाभ लेकर आया है, जिसकी वजह से इन लोगों को पैतृक संपत्ति से पैसा कमाने का मौका मिलेगा. इस पैसे को अगर आप किसी व्यापार या फिर किसी अच्छे काम में निवेश करते हैं तो ये आपके और आपके परिवार के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है. इसी के साथ कुछ लोगों को विदेश जाने का मौका मिलेगा.