Sun Transit in Dhanu: पौराणिक कथाओं के अनुसार, सूर्य देव का राशि परिवर्तन का काफी महत्व है. कहते हैं कि जब भी सूर्य देव राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका असर सभी राशियों में पर देखने को मिलता है. इसी के साथ सूर्य का राशि परिवर्तन जातकों के लिए बेहद ही शुभ माना जाता है और इसके गोचर से कई बड़े लाभ प्राप्त होते हैं. इस बार सूर्य देव 16 दिसबंर को धनु राशि में परिवर्तन करने जा रहे हैं. सूर्य के इस गोचर से आने वाले साल में 3 राशियों को बड़ा पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है तो चलिए जानते हैं कि ये लकी राशियां कौन सी हैं…


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)


वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित होने वाला है. इन दिनों आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. व्यापार में इस साल बड़ा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा. साथ नौकरी करने वाले लोगों को नए साल में आपकी मनचाही नौकरी मिल सकती है. साथ जो बेरोजगार लोगों को नौकरी प्राप्त हो सकती है. ज्योतिष के अनुसार, सूर्य देव आपकी राशि से धनभाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं. इसी के साथ सूर्य आपकी राशि के स्वामी मंगल के मित्र हैं.


ये भी पढ़ेंः Grah Gochar 2023: आज ये 5 बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन तो ये राशियां हो जाए सावधान, करियर-व्यापार पर पड़ेगा बुरा असर


सिंह राशि (Leo Zodiac)


सिंह राशि वाले लोगों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन अच्छा साबित होने वाला है. अगर आपके बच्चे इन दिनों पढ़ाई कर रहे हैं तो उन्हें आने वाले दिनों में सफलता मिलने वाली है. सिंह राशि वाले लोगों का आने वाले साल में कोई पक्की नौकरी मिल सकती है या फिर विवाह की बात पक्की हो सकती है. कहीं से धनलाभ हो सकता है. आपको प्रेम-संबंध में सफलता मिलेगी और जल्द ही प्रेम संबंध विवाह में बदलेगा. ज्योतिष के अनुसार, सूर्य देव आपकी राशि के पंचम भाव में भ्रमण करने वाले हैं. साथ ही वह आपकी राशि के स्वामी भी हैं.


मेष राशि (Aries Zodiac)


मेष राशि वाले लोगों के लिए सूर्य देव का गोचर लाभकारी होने वाला है. आने वाले साल में आप काम के सिलसिले में देश-विदेश की यात्रा कर सकते हैं. अगर आप कोई नई योजना बना रहे हैं तो उसमें आपको बड़ी सफलता मिल सकती है. नए साल में आपको नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. ज्योतिष के अनुसार, इस बार सूर्य देव आपकी राशि से पंचम भाव के स्वामी हैं.