नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर के साथ इस विषय पर विचार-विमर्श किया. क्लेयर ने ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में नामांकित भारतीय छात्रों की वीजा संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया. प्रधान ने इस पर प्रगतिशील कदम का हार्दिक स्वागत किया. धर्मेंद्र प्रधान ने मंत्री क्लेयर को लेबर पार्टी की नई सरकार के तहत अपना पदभार ग्रहण करने पर बधाई भी दी. प्रधान ने कहा कि उच्च शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया प्रसिद्ध है. प्रधान ने बताया कि इस क्षेत्र में गहन सहयोग और भारतीय श्रमशक्ति को विश्वस्तरीय कौशल से लैस करने के बारे में भी ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा की बात की गई है. इससे दोनों देशों के बीच एक सकारात्मक तालमेल पैदा होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: द्रौपदी मुर्मू बनीं राष्ट्रपति, मोदी-नड्डा पहुंचे घर, यशवंत सिन्हा ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई


इस दौरान प्रधान ने ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री क्लेयर को भारत की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और विभिन्न तौर-तरीकों के माध्यम से शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के विस्तारित दायरे के साथ-साथ गिफ्ट सिटी के संस्थानों के लिए अनुकूल वातावरण के बारे में जानकारी दी. उच्च शिक्षा में एक बड़ा सकारत्मक बदलाव होने जा रहा है. इसके तहत उच्च शिक्षा संस्थानों में एक समान फ्रेमवर्क होगा. इस फ्रेमवर्क का लाभ उन भारतीय छात्रों को मिलेगा, जो विदेशी यूनीवर्सिटी से ड्यूल डिग्री और ज्वाइंट डिग्री लेना चाहते हैं.


भारतीय छात्र इस बदलाव के उपरांत विदेशी यूनीवर्सिटी में दाखिला लेने के पात्र होंगे. उच्च शिक्षा में क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क का लेवल अलग-अलग होने के कारण छात्र ड्यूल डिग्री में दाखिला नहीं ले सकते थे, लेकिन अब उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह समस्या नहीं रहेगी.


दरअसल यूजीसी (UGC) ने नेशनल हायर एजुकेशन क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NHEQF) में बदलाव किया है. हायर एजुकेशन में 5 से लेकर 10 तक के लेवल को कम करके 4.5 से 8 लेवल तक कर दिया गया है. यह फ्रेमवर्क ग्रेजुएशन से लेकर पीएचडी तक लागू होगा. उच्च शिक्षा संस्थानों में छात्रों के लिए मूल्यांकन के कुछ मानदंड स्थापित किए हैं और इसे 5 से 10 के लेवल में विभाजित किया था. वहीं 1 से 4 लेवल स्कूली शिक्षा को कवर करता है.


बता दें कि दुनियाभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में 6 से लेकर 12 तक लेवल हैं. विश्व में सर्वाधिक स्कॉटलैंड के 12 लेवल हैं. न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया का लेवल 10 है. यूरोप के देशों में उच्च शिक्षा में यह 8 लेवल है. हांगकांग, सिंगापुर 7 लेवल और थाईलैंड 6 लेवल पर पढ़ाई करवाता है.


WATCH LIVE TV