चंडीगढ़ मुद्दे पर बोले दिग्विजय चौटाला, कहा- पहला हक हरियाणा का, हम एक इंच जमीन नहीं छोड़ेंगे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1463505

चंडीगढ़ मुद्दे पर बोले दिग्विजय चौटाला, कहा- पहला हक हरियाणा का, हम एक इंच जमीन नहीं छोड़ेंगे

हरियाणा सरकार की सहयोगी पार्टी जेजेपी 9 दिसंबर को अपने 5वें स्थापना दिवस पर भिवानी में बड़ी रैली करने जा रही है. इस दौरान जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला बोले- सियासी संग्राम पर दिग्विजय चौटाला ने पंजाब को चेता कि चंडीगढ़ पर पहला हक हरियाणा का है. हरियाणा चंडीगढ़ की एक इंच जमीन नहीं छोड़ेगा.

चंडीगढ़ मुद्दे पर बोले दिग्विजय चौटाला, कहा- पहला हक हरियाणा का, हम एक इंच जमीन नहीं छोड़ेंगे

नवीन शर्मा/भिवानीः हरियाणा के भिवानी शहर पहुंचे जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने दीपेन्द्र हुड्डा को प्रदेश में चुने गए पार्षदों व सरपंचों को लेकर खुली चुनौती दी. वहीं चंडीगढ़ को लेकर साफ किया कि हरियाणा की एक इंच जमीन भी पंजाब को नहीं देगा. उन्होंने कहा कि MSP को लेकर कानून बनता है तो पूरे देश के किसानों को फायदा होगा. बता दें कि हरियाणा सरकार की सहयोगी पार्टी जेजेपी 9 दिसंबर को अपने 5वें स्थापना दिवस पर भिवानी में बड़ी रैली करने जा रही है.

इसी को लेकर जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला भिवानी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे. रैली को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाई और मीडिया से बातचीत में किसान आंदोलन व कांग्रेस के दावे पर खुलकर बातचीत की. सबसे पहले दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के दावे पर खुली चुनौती दी. दिग्विजय ने दावा किया कि हरियाणा में जिला परिषद व पंचायत समिति के पार्षद व सरपंच सबसे ज्यादा जेजेपी के बने हैं.

दीपेन्द्र हुड्डा को शक हो तो वो एक सम्मेलन कर कांग्रेस व जेजेपी के समर्थित पार्षदों व सरपंचों को एक साथ बुलाकर देख लें कि किसके ज्यादा है. इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. एमएसपी के गारंटी कानून को लेकर किसानों के आंदोलन पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में इसकी चर्चा नहीं होनी चाहिए. क्योंकि हरियाणा में एमएसपी व मंडी पहले भी थी, अब भी हैं और आगे भी रहेंगी. ये मांग पंजाब व यूपी समेत दूसरे देशों के लिए होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR Earthquake: भूकंप के झटकों से एक बार फिर हिली दिल्लीरिक्टर स्केल पर तीव्रता रही 2.5

न्होंने कहा कि कि यूपी जैसे प्रदेश में तो हमारे विरोधी भी मंच पर बताते हैं कि फसल ख़रीद का सबसे बेहतर सिस्टम हरियाणा में दुष्यंत चौटाला ने किया है. दिग्विजय ने कहा कि एमएसपी का कानून बनता है तो देश के दूसरे राज्यों के किसानों को फायदा मिलेगा. इसके साथ ही पंजाब व हरियाणा में चंडीगढ़ को लेकर शुरू हुए. सियासी संग्राम पर दिग्विजय चौटाला ने पंजाब को चेता कि चंडीगढ़ पर पहला हक हरियाणा का है. हरियाणा चंडीगढ़ की एक इंच जमीन नहीं छोड़ेगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि रैली को लेकर वो अपने सभी सहयोगी नेताओं को रैली का निमंत्रण देंगे. कौन आएगा या नहीं ये नो तारीख को पता चलेगा. अपने बेबाक बोलों से जाने जाने वाले जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला किसानों की मांग समेत अन्य मुद्दों पर अपनी राय देकर दीपेन्द्र हुड्डा को खुली चुनौती दी है. ऐसे में अब देखना होगा कि दीपेन्द्र दिग्विजय की चुनौती को कैसे लेते हैं.

Trending news