नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए (NDA) की तरफ से द्रौपदी मुर्मू (64) को उम्मीदवार चुना गया है. आज यानी शुक्रवार को द्रौपदी मुर्मू अपना नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन के लिए मुर्मू संसद भवन पहुंच चुकी हैं. नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. इस दौरान ओडिशा की सत्ताधारी बीजू जनता दल (BJD) के प्रतिनिधि के रूप में राज्य सरकार के 2 वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: नमामि गंगे की तर्ज पर दिल्ली में यमुना नदी की सफाई का काम शुरू, लोगों को किया जा रहा जागरूक


विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन इसके बाद भी द्रौपदी मुर्मू का जीतना लगभग तय है. यही वजह है कि मुर्मू की जीत को लेकर बीजेपी और पूरा एनडीए पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहा है.


राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए का पलड़ा आंकड़ो के हिसाब से भारी है. राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा 540 और राज्यसभा के 229 सांसदों के अलावा राज्यों की विधानसभाओं के कुल 4 हजार 33 विधायक मतदान करते हैं. चुनाव के दौरान इन सभी जनप्रतिनिधियों के वोटों का वैल्यू निकाला जाता है. कुल वोट वैल्यू 10 लाख 78 हजार 915 है, जबकि किसी भी उम्मीदवार को बहुमत के लिए 5 लाख 39 हजार 458 चाहिए. 



राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को 5,39,458 वोट चाहिए. इस हिसाब से एनडीए के पास 5,26,966 वोट हैं और यूपीए के पास 2,64,158 वोट हैं. बाकि दलों की बात करें तो 2,87,791 वोट उनके पास हैं. आंकड़ों के हिसाब से एनडीए बहुमत के सबसे करीब है, क्योंकि उसे सिर्फ 12, 492 वोट ही चाहिए.


नवीन पटनायक की BJD ने मुर्मू समर्थन दे दिया है. इससे द्रौपदी मुर्मू बहुमत के आंकड़े को पार कर जाएंगी, क्योंकि बीजेडी के 31 हजार 668 वोट हैं. और एनडीए को सिर्फ 12,492 वोट ही चाहिए. मोहन रेड्डी की वाईएसआर (YSR) कांग्रेस के 45 हजार से ज्यादा वोट भी जुड़ जाएंगे. इसका सीधा मतलब है कि द्रौपदी मुर्मू आसानी से राष्ट्रपति बन सकती हैं.


WATCH LIVE TV