DTC Bus Fire: DTC के बस ड्राइवर ने बताया कि OMS बाहरी मुद्रीका उत्तम नगर का रूट है. सवारियों के लेते दिल्ली कैंट पहुंची. सवारी ने सूचना दी पीछे के हिस्से में जलने की बदबू आ रही है. समय रहते सवारियों को बस से उतारा और फायर सिलेंडर की मदद से आग बुझाने का काम किया.
Trending Photos
दिल्ली कैंट: दिल्ली परिवहन निगम की बस में आग लगने की खबर आए दिन सामने आती रहती रही है. दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती DTC की बसों में कहीं भी कभी भी आग लग जाती है. हाल ही में एक बार फिर से दिल्ली की DTC बस में आग लगने की खबर सामने आई है. दिल्ली के उत्तम नगर डिपो से OMS बाहरी मुद्रिका रूट की बस सवारियों को लेकर दिल्ली के कैंट के लिए रवाना होती है.
लेकिन, बस में चलते-चलते अचानक आग लग गई. बस के पीछ वाले इंजन में चिंगारी निकली और आग लगना शुरू हो गई. मगर समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से सवारियों को बस निकाला और बस में रखे फायर सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाया. मौके पर PCR पुलिस और दमकल की एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ सभी सवारी सुरक्षित निकल गए.
ये भी पढ़ेंः राम रहीम के खिलाफ दर्ज हुई FIR, भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप
Zee मीडिया से बात करते हुए DTC के बस ड्राइवर ने बताया कि OMS बाहरी मुद्रिका उत्तम नगर का रूट है. सवारियों के लेते दिल्ली कैंट पहुंची. सवारी ने सूचना दी पीछे के हिस्से में जलने की बदबू आ रही है. समय रहते सवारियों को बस से उतारा और फायर सिलेंडर की मदद से आग बुझाने का काम किया. दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंच गईं थी सभी लोग सुरक्षित हैं आग पर काबू कर लिया है.
(इनपुटः शरद भारद्वाज)