DU Admission 2022: इस तारीख से शुरू होगा PG के लिए एंट्रेस एग्जाम, इस तरीके से मिलेगा DU में एडमिशन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1359886

DU Admission 2022: इस तारीख से शुरू होगा PG के लिए एंट्रेस एग्जाम, इस तरीके से मिलेगा DU में एडमिशन

DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन शुरू हो गया है. वहीं डीयू में पीजी के एडिमशन के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट अक्टूबर में हो सकता है. जिससे तारिख जल्द ही घोषत की जाएगी.  

DU Admission 2022: इस तारीख से शुरू होगा PG के लिए एंट्रेस एग्जाम, इस तरीके से मिलेगा DU में एडमिशन

DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने अंडर ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो छात्र सेंट्रलर यूनिवर्सिटी एंट्रेन्स टेस्ट यूजी एग्जाम (CUET UG Exam) पास कर चुके हैं वो 10 अक्टूबर से अप्लाई कर सकते हैं. वहीं पीजी में एडमिशन लेने वालें छात्रों को इंतजार करना पड़ रहा है. 

बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी पीजी में एडमिशन के लिए एंट्रेस टेस्ट का आयोजन करेगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (DUET 2022) अक्टूबर में होगा. दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों के मुताबिक DUET एग्जाम अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में आयोजित किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: CUET PG 2022 Answer Key: सीयूईटी पीजी 2022 आंसर की जारी, इस डेट तक दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन और भरें फीस

DUET PG Exam के लिए डीयू और एनटीए जल्द ही नोटिस जारी कर सकता है. हमेशा की तरह एनटीए ही इस परीक्षा का आयोजन करेगा. इस एग्जाम का आयोजन 28 राज्यों के 28 शहरों में किया जाएगा. हर राज्य में DUET एग्जाम सेंटर भी तैयार किया जाएगा. डीयू पीजी परीक्षा में एडमिशन के लिए एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए करें अप्लाई, जानें जरूरी डॉक्यूमेंट्स समेत पूरा प्रोसेस

आपको यह भी बता दें कि डीयू पीजी एडमिशन के लिए 50 फीसदी सीटें दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए रिर्जव हैं जबकि बाकी बची हुई सीटों को डीयूईटी 2022 के माध्यम से भरा जाएंगा. 

Trending news