Arvind Kejriwal: ED के एक्शन को AAP नेताओं ने बताया गिरफ्तारी की साजिश
Advertisement

Arvind Kejriwal: ED के एक्शन को AAP नेताओं ने बताया गिरफ्तारी की साजिश

Arvind Kejriwal: AAP नेताओं द्वारा ED के एक्शन को CM केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश बताया जा रहा है. इस बीच कई नेता CM आवास के बाहर मौजूद हैं. वहीं कई नेताओं ने 'X' पर पोस्ट कर CM केजरीवाल का समर्थन किया है. 

Arvind Kejriwal: ED के एक्शन को AAP नेताओं ने बताया गिरफ्तारी की साजिश

Arvind Kejriwal: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में CM केजरीवाल को ED की ओर से 9 समन जारी किए गए, लेकिन किसी भी समन पर CM केजरीवाल पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे. जिसके बाद अब ED की टीम CM केजरीवाल के आवास पर पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार, ED के 8-10 अधिकारी CM केजरीवाल से पूछताछ के लिए CM आवास पहुंचे हैं. वहीं CM आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी CM आवास के बैहर मौजूद हैं, सुरक्षाबलों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया है. इस बीच AAP नेताओं ने इसे CM केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश बताया है. 

CM केजरीवाल के समर्थन में पंजाब CM भगवंत मान ने किया पोस्ट

 

राघव चड्ढा ने बताया चुनाव से पहले CM अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश

 

गोपाल राय ने कहा- PM मोदी की बैचेनी 

 

सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया

 

आतिशी ने कहा- संविधान को बचाने की लड़ाई

Trending news