Live Breaking News: अमित शाह की अध्यक्षता में BJP की बड़ी बैठक, लोकसभा चुनाव को तैयार की जाएगी रणनीति
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2216285

Live Breaking News: अमित शाह की अध्यक्षता में BJP की बड़ी बैठक, लोकसभा चुनाव को तैयार की जाएगी रणनीति

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Live Breaking News:  अमित शाह की अध्यक्षता में BJP की बड़ी बैठक, लोकसभा चुनाव को तैयार की जाएगी रणनीति
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

 

22 April 2024
23:04 PM

Ghazipur Fire: गाजिपुर लैंडफिल साइट पर अब भी लग रही आग 

22:17 PM

Delhi News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर पद्म पुरस्कार विजेताओं से की मुलाकात 

21:05 PM

Congress Candidates List: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की

19:56 PM

Delhi BJP Meeting: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, अमित शाह लेंगे बैठक. 
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, अमित शाह बैठक लेंगे. बैठक में पार्टी के महामंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव के आगामी चरणों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. 9 बजे के आसपास बैठक शुरू होगी.

19:45 PM

Delhi Weather Update: अगले एक सप्ताह तेज हवा चलने और आसमान साफ रहने की संभावना 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है. IMD ने वहीं मंगलवार को तेज हवा चलने और आसमान साफ रहने की संभावना है. 

19:17 PM

Arvind Kejriwal: आज कोर्ट के फैसले से साफ हो गया कि तिहाड़ जेल में कोई डायबिटीज विशेषज्ञ नहीं- सौरभ भारद्वाज

19:10 PM

Padma Bhushan: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण से सम्मानित किया

18:58 PM

Padma Bhushan Award: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गायिका उषा उत्थुप को कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया

17:55 PM

Jammu Kashmir: अवंतीपुीरा में लहलहाते सरसों के खेत पर्यटकों को कर रहे आकर्षित

16:54 PM

Delhi Mayor Election: दिल्ली के उप महापौर पद से नरेंद्र कुमार ने नामांकन लिया वापस 
दिल्ली नगर निगम के महापौर एवं उपमहापौर के लिए प्राप्त नामांकनों में से आम आदमी पार्टी के पार्षद नरेंद्र कुमार (वॉर्ड संख्या- 119 मंगलापुरी) ने आज उप महापौर पद से अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. महापौर एवं उपमहापौर के चुनाव के लिए 26 अप्रैल 2024 को सदन की बैठक बुलाई गई है.

16:52 PM

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका खारीज 
दिल्ली कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने जेल अधिकारियों को इंसुलिन देने का निर्देश देने और उनके तेज डायबिटीज और खून में शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव के संबंध में प्रतिदिन 15 मिनट के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परामर्श देने की अनुमति देने की मांग की थी. 

16:21 PM

Delhi News: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल भारत निर्वाचन आयोग (ECE) ऑफिस पहुंचा

15:54 PM

Delhi Alipur Firing: दिल्ली के अलीपुर में कॉलेज के बाहर फायरिंग, बदमाशों ने 2 को मारी गोली, एक की मौत
-मृतक की पहचान नरेंद्र उर्फ ढीला के तौर पर हुई
-पुलिस बदमाशों की पहचान कर रही है

15:30 PM

Kisan Rail Roko: किसानों के रेल रोको के चलते  61 ट्रेनें रद्द और 34 ट्रेनों के रूट बदला
किसानो के रेल रोको जारी है और 6 वां दिन है रेल रोको आंदोलन के चलते आज 61 ट्रेनें रद्द रहेंगी और 34 ट्रेनों के रूट बदल कर चलाया जाएगा. किसानों के रोको आंदोलन के चलते अभी 788 ट्रेनें प्रभावित हो चुकी है, जिसमें 580 एक्सप्रेस मेल ट्रेनें है. अभी तक 352 ट्रेनें रद्द की जा चुकी है तो 356 ट्रेनों के रूट बदलने पड़े हैं. किसानो के आंदोलन के चलते जहां यात्री परेशान है वहीं रेलवे को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

15:27 PM

Kisan Andolan: 3 किसानों की रिहाई की मांग को लेकर महापंचायत में प्रशासन से नहीं हुई बात, जींद-पटियाला NH ने किया जाम
किसानों की महापंचायत ने लिया बड़ा फैसला. 3 किसानों की रिहाई की मांग को लेकर महापंचायत की गई, जिसमें प्रशासन से बात न होने पर ये फैसला लिया गया. जहां किसानों ने नेशनल हाईवे जींद-पटियाला 352 को जाम कर दिया है. जींद के खटकड़ गांव के पास जाम लगाया. 

 

15:21 PM

Ghaziabad Fire: बिजली के तारों में स्पार्किंग से घर में लगी आग, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल 
गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके के फरुखनगर के एक घर में आग लगने से 2 लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए. 57 वर्षीय इरफान और उनकी पत्नी समांजहा जहां गंभीर रूप से घायल है. पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर दोनों को निकाला और दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज के भेजा गया. जानकारी के मुताबिक बिजली के तारों में स्पार्किंग की वजह से घर में लगी आग. 

15:08 PM

Ghazipur Landfill Site पर लगी आग को लेकर पर्यावरण एवं वन विभाग को गोपाल राय ने लिखा पत्र, मांगी रिपोर्ट 

15:06 PM

INLD Candidates List: हरियाणा की इनेलो पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इनेलो ने सोमवार को तीन और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. फरीदाबाद से सुनील तेवतिया को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा संदीप लोट को सिरसा और अनूप सिंह दहिया को सोनीपत से चुनाव मैदान में उतारा गया है. 

Trending news