ED Summons Matter: वीरेंद्र सचदेवा ने AAP पर साधा निशाना, कहा- शराब ने किया केजरीवाल के चरित्र का नाश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2042893

ED Summons Matter: वीरेंद्र सचदेवा ने AAP पर साधा निशाना, कहा- शराब ने किया केजरीवाल के चरित्र का नाश

ED Summons Matter: आम आदमी पार्टी के नेता आज सुबह से ही ईडी द्वारा सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जता रहे हैं. वहीं इस पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि शराब शरीर और आत्मा का नाश करती है, लेकिन इस शराब ने तो अरविंद केजरीवाल के आत्मा का भी नाश किया है.

 

ED Summons Matter: वीरेंद्र सचदेवा ने AAP पर साधा निशाना, कहा- शराब ने किया केजरीवाल के चरित्र का नाश

ED Summons Matter: गुरुवार सुबह से ही आप नेता अंदेशा लगा रहे हैं कि आज ED सीएम केजरीवाल के घर पर छापेमारी कर सकती है. वहीं इस दौरान उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है. इस पर सैरभ भारद्वाज और आतिशी समेत तमाम आप नेता आशंका जता रहे हैं कि आज ई़डी सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है. इस पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज सुबह से चोरों की बारात शोर मचा रही है कि केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि शराब शरीर और आत्मा का नाश करती है, लेकिन इस शराब ने तो अरविंद केजरीवाल के चरित्र का भी नाश किया है. उन्होंने कहा कि आज सुबह से मैं देख रहा हूं कि चोरों की बारात शोर मचा रही है, जब चोरी की थी तो क्या उस समय ध्यान नहीं आया था?

ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal ED Summon: CM आवास को चारों तरफ से दिल्ली पुलिस के जवानों ने घेरा, स्टाफ के अंदर जाने पर लगी रोक

सचदेवा ने कहा कि जांच एजेंसी क्या आपको बताकर गिरफ्तार करेगी? कानूनी प्रक्रिया का पालन केजरीवाल को करना था, लेकिन वे कर नहीं रहे हैं. अरविंद केजरीवाल यदि आप खुद के कट्टर ईमानदार होने का दावा करते हैं तो जाइए जांच एजेंसी के सामने साक्ष्य रखिए.

बता दें कि ईडी ने सीएम केजरीवाल को 3 बार समन भेजा था, लेकिन वो ईडी के सामने पेश नहीं हुए. सबसे पहला नोटिस 2 नवंबर को भेजा गया था, जिसके बाद 21 दिसंबर को दूसरा नोटिस आया. हालांकि, केजरीवाल दोनों ही बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए. इसके बाद 3 जनवरी को जांच एजेंसी के सामने पेशी के लिए दिल्ली सीएम को नोटिस गया. इस बार भी केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति मामले में पेश होने से इनकार कर दिया. 

केजरीवाल बुधवार (3 जनवरी) को भले ही ईडी के सामने पेश नहीं हुए, लेकिन उन्होंने जांच एजेंसी को एक लिखित जवाब भेजा. इसमें उन्होंने नोटिस को अवैध करार दिया. वहीं दूसरी ओर आप का कहना है कि केजरीवाल को बार-बार नोटिस इसलिए भेजा जा रहा है, ताकि लोकसभा चुनाव में उन्हें प्रचार से रोका जाए. केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश भी चल रही है.