ED Raid: दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर एक छापेमारी के दौरान हमला किया गया. यह घटना बिजवासन इलाके में हुई, जहां ईडी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में पहुंची थी. हमले में एडिशनल डायरेक्टर स्तर के अधिकारी भी जख्मी हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमलावरों की पहचान
सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम पर हमले में शामिल आरोपी अशोक शर्मा और उसके भाई थे. हमले के समय मौके पर पांच लोग मौजूद थे, जिनमें से एक भागने में सफल रहा. दिल्ली पुलिस को इस मामले में शिकायत दी गई है और केस दर्ज कर लिया गया है. ईडी की टीम साइबर धोखाधड़ी से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही थी, जो पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी से संबंधित है. इस छापेमारी के दौरान, अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि साइबर अपराधों से प्राप्त धन को 15000 खातों में भेजा गया था.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में फिर कल के मुकाबले बढ़ा प्रदूषण, गंभीर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा


हमले में इन्फोर्समेंट ऑफिसर को आई चोटें


हमले के बावजूद, ईडी की टीम ने अपनी छापेमारी जारी रखी. यह छापेमारी 14C और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट से मिले इनपुट के आधार पर की गई थी. हालांकि हमले में एक इन्फोर्समेंट ऑफिसर को मामूली चोट आई है, लेकिन अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, एडिशनल डायरेक्टर भी जख्मी हुए हैं.  इस मामले में कुछ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के शामिल होने की जानकारी भी मिली है.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!