Delhi News: दिल्ली में छापेमारी करने गई ED की टीम पर हुआ हमला, कई बड़े अफसर हुए घायल
ED Raid: दिल्ली के बिजवासन इलाके में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच से जुड़ी छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला किया गया. अतिरिक्त निदेशक स्तर के अधिकारी घायल हो गए. हमलावरों की पहचान अशोक शर्मा और उनके भाई के रूप में हुई है, जो वहां मौजूद पांच लोगों में से थे.
ED Raid: दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर एक छापेमारी के दौरान हमला किया गया. यह घटना बिजवासन इलाके में हुई, जहां ईडी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में पहुंची थी. हमले में एडिशनल डायरेक्टर स्तर के अधिकारी भी जख्मी हुए हैं.
हमलावरों की पहचान
सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम पर हमले में शामिल आरोपी अशोक शर्मा और उसके भाई थे. हमले के समय मौके पर पांच लोग मौजूद थे, जिनमें से एक भागने में सफल रहा. दिल्ली पुलिस को इस मामले में शिकायत दी गई है और केस दर्ज कर लिया गया है. ईडी की टीम साइबर धोखाधड़ी से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही थी, जो पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी से संबंधित है. इस छापेमारी के दौरान, अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि साइबर अपराधों से प्राप्त धन को 15000 खातों में भेजा गया था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में फिर कल के मुकाबले बढ़ा प्रदूषण, गंभीर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा
हमले में इन्फोर्समेंट ऑफिसर को आई चोटें
हमले के बावजूद, ईडी की टीम ने अपनी छापेमारी जारी रखी. यह छापेमारी 14C और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट से मिले इनपुट के आधार पर की गई थी. हालांकि हमले में एक इन्फोर्समेंट ऑफिसर को मामूली चोट आई है, लेकिन अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, एडिशनल डायरेक्टर भी जख्मी हुए हैं. इस मामले में कुछ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के शामिल होने की जानकारी भी मिली है.