बेगूसराय कोर्ट ने एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. एकता पर सैनिकों का अपमान करने का है. एकता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की खबर फैलते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Trending Photos
Ekta Kapoor : जानी मानी फिल्म और टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी मां शोभा कपूर अपनी वेबसीरीज XXX (Triple X) में कुछ आपत्तिजनक सीन्स की वजह से परेशानी में फंस गई हैं. बिहार में बेगूसराय कोर्ट ने मां-बेटी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. एकता पर सैनिकों का अपमान करने का है. एकता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की खबर फैलते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें : Anjali Arora को लगा एक और 'झटका', MMS लीक होने के बाद जामताड़ा गैंग ने ऐंठे 10 लाख रुपये
दरअसल, इस वेब सीरीज में सैनिक की पत्नी के कई आपत्तिजनक सीन्स दिखाए गए थे. जिसे लेकर 2020 में सैनिक संघ के भूतपूर्व जिला अध्यक्ष शंभू कुमार ने केस दर्ज कराया था. हालांकि मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद एकता ने माफ़ी मांग ली थी और उन्होंने जानकरी दी थी कि जिन सीन्स को लेकर आपत्ति है, उन्हें हटवा दिया गया है.
शंभू कुमार ने कहा था कि खुद को खतरे में डालकर भारतीय सैनिक देश की रक्षा करते हैं और उन्हें सम्मान की नजर से देखने के बजाय उनकी पत्नी को गलत तरीके से दिखाया गया है. XXX वेब सीरीज अल्ट बालाजी पर स्ट्रीम की गई थी. वारंट जारी होने के बाद फेसबुक समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एकता कपूर को ट्रोल किया जाने लगा.
एक यूजर ने लिखा-घर-घर में आग लगाने वाली होगी गिरफ्तार, अत्यंत शुभ समाचार, पतियों में खुशी की बहार. दूसरे यूजर ने लिखा- घरों में सास बहू की लड़ाई की यही जिम्मेदार है. एक अन्य ने लिखा- ये भी पीएफआई से कम नहीं है. एक ने लिखा-बॉयकॉट एकता.
यह पहली बार नहीं है, जब एकता कपूर के सीरियल को लेकर कोई विवाद हुआ है. इससे पहले 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीरियल में एक इंटिमेट सीन के चलते एकता कपूर को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी थी. इस सीरियल में राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच लगभग 17 मिनट लंबा एक इंटिमेट सीन फिल्माया गया था. इस पर जमकर बवाल हुआ था.