Delhi News: द्वारका में शारदा सिन्हा के नाम पर बना छठ घाट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2503577

Delhi News: द्वारका में शारदा सिन्हा के नाम पर बना छठ घाट

Delhi Chhath Ghat: द्वारका सेक्टर 11 के DDA ग्राउंड में एक साथ 39 घाटों का निर्माण किया गया है. इन सभी घाटों का पूर्वांचलियों के गौरव और मशहूर चीजों के नाम पर नामकरण भी किया गया है, जिसमें से एक छठ घाट शारदा सिन्हा के नाम पर बनाया गया है. 

Delhi News: द्वारका में शारदा सिन्हा के नाम पर बना छठ घाट

Delhi News: मंगलवार की देर रात को स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. शारदा सिन्हा के निधन की खबर से पूरा देश शोकाकुल है. शारदा सिन्हा लोकगीत के साथ-साथ छठ व विवाह गीत के लिए भी जानी जाती थीं. शारदा सिन्हा की याद में दिल्ली में छठ घाट बनाया गया.

शारदा सिन्हा के नाम पर बनाया गया छठ घाट
द्वारका सेक्टर 11 के DDA ग्राउंड में हर साल की तरह भव्य छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यहां पर एक साथ 39 घाटों का निर्माण किया गया है. इन सभी घाटों का पूर्वांचलियों के गौरव और मशहूर चीजों के नाम पर नामकरण भी किया गया है, जिसमें से एक छठ घाट शारदा सिन्हा के नाम पर बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: यमुना नदी के तट पर नहीं मनाई जाएगी छठ पूजा: HC

मल्‍टीपल ऑर्गन डिस्‍फंक्‍शन से शारदा सिन्‍हा का हुआ निधन
बता दें कि छठ गीत की गायिका शारदा सिन्‍हा को सोमवार रात को एम्स में डॉक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था. ऑक्‍सीजन लेवल लगातार गिरने की जानकारी उनके बेटे अंशुमन सिन्‍हा ने एक वीडियो मैसेज के जरिए दी. उन्होंने कहा था कि मल्‍टीपल ऑर्गन डिस्‍फंक्‍शन के चलते मां लड़ाई से लड़ रही है. अब काफी मुश्किल है. आप सब प्रार्थना कीजिए कि वो लड़कर बाहर आ सकें. छठी मां कृपा करें.  

बिहार कोकिला के नाम से प्रसिद्ध है शारदा सिन्हा 
शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर 1952 को बिहार के सुपौल में हुआ था.  बिहार कोकिला नाम से जाने जानी वाली शारदा सिन्हा के अधिकतर गाने मैथिली और भोजपुरी भाषा में हैं. सिंगर शारदा सिन्हा को साल 1991 में पद्म श्री और 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है. स्वर कोकिला ने कई बॉलीवुड समेत भोजपुरी फिल्मों में भी गानें गाए थें.