Faridabad News: कर्ज न चुकाना पड़ा भारी, दोस्त ने की बेटे की हत्या
Crime News: आदर्श नगर थाने के SHO की माने तो आरोपी के ऊपर कर्ज था, जिसके चलते उसने बच्चे के पिताजी से फिरौती मांगने के लिए बच्चे का अपहरण किया था. इस दौरान बच्चे को ज्यादा नशीली दवाई देने के कारण उसकी मौत हो गई.
Faridabad Crime News: फरीदाबाद से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. ताजा मामला फरीदाबाद के सेक्टर 62 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है, जहां 13 वर्षीय मासूम का 24 घंटे पहले अपहरण हो गया था. इसके बाद परिजनों के बयान के आधार पर कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिनकी निशानदेही पर पता लगा कि बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाला कोई और नहीं मृतक के पापा का दोस्त है. उसने बच्चों को अपहरण कर ज्यादा नशीली दवाएं खिला दी, जिसके चलते 13 वर्षीय मासूम की मौत हो गई.
पिता के ही दोस्त ने की थी हत्या
आदर्श नगर थाने के SHO की माने तो आरोपी के ऊपर कर्ज था, जिसके चलते उसने बच्चे के पिताजी से फिरौती मांगने के लिए बच्चे का अपहरण किया था. इस दौरान बच्चे को ज्यादा नशीली दवाई देने के कारण उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने हत्या की वारदात को छुपाने के लिए शव को आगरा कैनाल नहर में फेंकने का प्रयास किया, लेकिन शव नहर से तैरकर किनारे पर आ गया. फिलहाल पुलिस ने बच्चों के शव को आगरा कैनाल नहर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में पहुंचा दिया है, जहां बच्चे का पोस्टमार्टम होने के बाद ही हत्या के कर्म का खुलासा हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- Delhi News:भीषण गर्म से किचन पर पड़ी महंगाई का मार, सब्जी और फल के दोगुने हुए दाम
लापरवाही के चलते हुई बच्चे की हत्या
वहीं 13 वर्षीय मासूम के शव मिलने के बाद परिजनों का गुस्सा इस कदर फूटा कि परीजनो ने थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और मोहना रोड पर जाम लगा दिया. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही के चलते ही उनके बच्चे की हत्या हुई है. यदि पुलिस समय रहते एक्शन लेती तो शायद उनका बच्चा बच जाता.
इनपुट- Amit Chaudhary