Faridabad News: पीएम मोदी आज यानी रविवार को रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. वहीं इसमें फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य होगा शुरू.
Trending Photos
Faridabad News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शुभारंभ करेंगे. स्टेशन के दोनों ओर आईकॉनिक भवन बनेंगे, जो स्थानीय कला और संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे. इसमें हवाई अड्डों की तरह प्रस्थान और आगमन की अलग-अलग सुविधा होगी। स्टेशन के दोनों तरफ मल्टी लेवल कार पार्किंग (एमएलसीपी) भी होंगे. दोनों तरफ के स्टेशन भवनों को जोड़ने वाले 72 मीटर चौड़े एक सुसज्जित कॉनकोर्स की भी योजना बनाई जाएगी, जिसमें विशाल वातानुकूलित प्रतीक्षा क्षेत्र और फूड कोर्ट की सुविधा होगी.
ये भी पढ़ें: Panipat News: प्रेमी संग भागी विवाहिता, शादी से पहले थे युवक के साथ संबंध
इसके अलावा दो 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण भी किया जाएगा. परियोजना पर 262 करोड़ रुपये की लागत का खर्च आएगा और यह पुनर्विकास कार्य 30 महीनों में पूरा होगा.
इस प्रस्तावित परियोजना की विभिन्न विशेषताएं हैं. दोनों ओर स्थित स्टेशन भवनों के लिए दोनों तरफ से प्रवेश का प्रावधान होगा. लगभग 350 दोपहिया वाहनों और 250 कारों की पार्किंग क्षमता के लिए बहु-स्तरीय कार पार्किंग की व्यवस्था होगी. यह योजना ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा पर बनाई गई है.
बडकल विधायक सीमा त्रिखा ने किया धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का
अमृत भारत मिशन योजना के अंतर्गत आज पूरे देश मे रेलवे स्टेशन का पुल पुनर्विकास का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहा है, जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे. इसी मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का पुनः विकास का शिलान्यास आज किया जा रहा है.
मौके पर बड़खल विधानसभा विधायक सीमा त्रिखा ने ज़ी मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनकी विधानसभा के फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय राज्य मंत्री व फरीदाबाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद किया.
Input: Amit Chaudhary