Faridabad News: चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स समर में शूटिंग में बल्लभगढ़ शहर के रहने वाले अनमोल जैन ने कांस्य पदक जीता है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके इन खिलाड़ियों को बधाई दी.
Trending Photos
Faridabad News: बल्लभगढ़ शहर के रहने वाले अनमोल जैन ने एक बार फिर शहर के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है. अनमोल जैन ने चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स समर में शूटिंग में कांस्य पदक जीता है. वहीं बल्लभगढ़ के व्यापारियों समेत कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शानदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके इन खिलाड़ियों को बधाई दी.
निशानेबाज अनमोल जैन ने चाइना के शहर चैंगडू में 28 जुलाई तक 6 अगस्त तक चली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी समर गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कजाकिस्तान के खिलाड़ियों को हराकर कांस्य पदक हासिल किया.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: 1857 की क्रांति में मेरठ के बाद गाजियाबाद का रहा अहम रोल, हिंडन में मौजूद अंग्रेजों की कब्र
चीन से लौटने पर अनमोल जैन का भव्य स्वागत हुआ. बल्लभगढ़ पहुंचने पर अंतरराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन का बल्लभगढ़ के व्यापारियों समेत कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शानदार स्वागत किया और इस जीत के उपलब्धि के लिए उनको हार्दिक बधाई दी. वहीं अनमोल जैन की जीत पर परिवार भी काफी खुश है और परिवार के सदस्य अपनी बेटे की इस कामयाबी पर फक्र कर रहे हैं और खुशियां मनाई जा रही है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और मेडल जीतने के बाद अनमोल के पिता अशोक जैन बताते हैं कि मेरे बेटे ने अब तक देश के लिए विदेशों में 37 मेडल हासिल किए हैं. अब तक अनमोल शूटिंग में 167 मेडल हासिल कर चुका है. 2014 से लेकर 2023 तक अनमोल ने काफी कड़ी मेहनत की है. अनमोल को परिवार और सरकार का समय-समय पर सहयोग मिलता रहा है. आज गर्व महसूस करते हैं कि हमें सभी अनमोल के नाम से जानते हैं. सरकार और निजी संस्थानों, उनके कोच राकेश सिंह ने भी काफी मेहनत की है, जिसके कारण आज अनमोल इस मुकाम पर है.
अनमोल जैन अपनी इस उपलब्धि से काफी गदगद हैं. अनमोल जैन बताते हैं कि हाल ही में चीन में 31वें वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स समर आयोजित हुए थे, जिसमें मुझे टीम ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ है. मैंने शूटिंग के खेल में शुरुआत 2011 में की थी, तब से अब तक मैं अंतरराष्ट्रीय कई प्रतियोगिता में भाग ले चुका हूं और अब तक 37 इंटरनेशनल मेडल हासिल कर चुका हूं. हाल ही में हुए इस टूर्नामेंट में मेरा अच्छा अनुभव रहा है. मेरी सफलता के पीछे सरकार का काफी बड़ा योगदान रहा है.
सरकार की नीतियों का उनकी पॉलिसी से हमें काफी सहायता मिलती हैं. बल्लभगढ़ जैसे छोटे शहर से में मेरा संबंध है. यहां से काफी शूटर निकलकर आ रहे हैं जैसे सिंहराज अधाना, मनीष नरवाल जो पहले ही ओलंपिक जैसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पदक जीत चुके हैं और यह केवल सरकार की नीतियों के कारण ही संभव हुआ है। बल्लबगढ़ जैसे छोटे से क्षेत्र से निकलकर यहां के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच रहे हैं, देश का नाम रोशन कर रहे हैं. मैं अपनी उपलब्धि के लिए माता-पिता, मेरे गुरु राकेश सिंह का धन्यवाद करूंगा, जिन्होंने मुझे काफी सहयोग किया है. साथ ही सरकार से भी निवेदन करना चाहूंगा कि बल्लभगढ़ काफी छोटा शहर है, फिर भी यहां से कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल कर आ रहे हैं. उसे देखते हुए एक सरकारी शूटिंग रेंज की व्यवस्था यहां पर करेंगे तो नए खिलाड़ियों को जरूर फायदा मिलेगा और उन्होंने भरोसा जताया कि आगे भी ऐसे ही भारत का और हरियाणा का नाम रोशन करते रहेंगे.
आपको बता दें कि चीन के चेगडू शहर में हुई 31वे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अनमोल जैन ने 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में कांस्य पदक जीता है. वहीं भारत ने इस प्रतियोगिता में 26 मेडल हासिल किए हैं, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके इन खिलाड़ियों को बधाई दी थी.
Input: Amit Chaudhary