Farmers Protest: कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैलेगा किसान आंदोलन, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेज करने का प्रस्ताव पारित
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2156915

Farmers Protest: कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैलेगा किसान आंदोलन, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेज करने का प्रस्ताव पारित

Farmers Protest Update: किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि दिल्ली में बैठक की और सरकार को संदेश गया है कि हमारे देश के किसान एकजुट हैं. सरकार को इस मुद्दे को सुलझाने के लिए हमसे बात करनी चाहिए. यह आंदोलन जल्द रुकने वाला नहीं है और कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैल जाएगा.

Farmers Protest: कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैलेगा किसान आंदोलन, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेज करने का प्रस्ताव पारित

Farmers Protest News: हजारों किसानों ने गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'किसान मजदूर महापंचायत' में भाग लिया. जहां कृषि क्षेत्र के संबंध में केंद्र की नीतियों के खिलाफ विरोध तेज करने और आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान आंदोलन जारी रखने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया. केंद्र द्वारा तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के बाद 2021 में दिल्ली की सीमाओं पर उनका आंदोलन समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में किसानों का यह सबसे बड़ा जमावड़ा था.

साल 2021 के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले किसान संगठनों के प्रमुख निकाय संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने खेती, खाद्य सुरक्षा, भूमि और लोगों की आजीविका को बचाने के लिए केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ाई तेज करन का संकल्प लिया. प्रस्ताव के मुताबिक, अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान भी अपना आंदोलन जारी रखेंगे. 

भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत ने बताया कि हमने यहां बैठक की और सरकार को संदेश गया है कि हमारे देश के किसान एकजुट हैं. सरकार को इस मुद्दे को सुलझाने के लिए हमसे बात करनी चाहिए. यह आंदोलन जल्द रुकने वाला नहीं है और कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैल जाएगा. टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों को मजदूर बनाकर देश को बर्बाद करना चाहती है. उन्होंने कहक कि उन्होंने बिहार में पहले ही मंडी व्यवस्था खत्म कर दी है और अब वे इसे पूरे देश में करना चाहते हैं. इस तरह, वे चाहते हैं कि किसान मजदूर बन जाएं. 

ये भी पढ़ें: Delhi Petrol-Diesel Price: देशभर में पेट्रोल-डीजल हुआ 2 रुपये सस्ता, जानें नए रेट

राकेश टिकैत ने  यह भी कहा कि सरकार अलग-अलग किसान संघ बनाकर किसानों की एकता को तोड़ना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि वे किसानों को जाति, धर्म, क्षेत्रवाद और भाषा के आधार पर बांटना चाहते हैं. 

महापंचायत में भाग लेने वाले क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेता दर्शन पाल ने कहा कि किसानों की मांगों को वर्षों से नजरअंदाज किया गया है. उन्होंने कहा, हमने चुनाव के दौरान भी अपना आंदोलन जारी रखने और भाजपा की नीतियों पर निशाना साधने का प्रस्ताव पारित किया. किसानों ने प्रदर्शनस्थल पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. कई महिला किसान भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं. महापंचायत में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से किसान दिल्ली पहुंचे.

किसानों की महापंचायत सुचारु रूप से चले इसके लिए दिल्ली पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए थे. उन्होंने यात्रियों को मध्य दिल्ली की ओर जाने वाली सड़कों से बचने के लिए यातायात सलाह भी जारी की थी. पुलिस ने किसानों को इस शर्त पर कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत दी थी कि 5,000 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं होंगे, हालांकि करीब 10,000 किसान कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में कामयाब रहे.