Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के ESI कौशल कुमार का निधन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2120021

Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के ESI कौशल कुमार का निधन

Farmers Protest News: शंभू बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान आज अचानक कौशल कुमार की तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अंबाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के ESI कौशल कुमार का निधन

Farmers Protest: किसान आंदोलन के चलते शंभू बॉर्डर पर तैनात एक और पुलिसकर्मी ईएसआई कौशल कुमार का आज निधन हो गया. ड्यूटी के दौरान आज अचानक कौशल कुमार की तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अंबाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना की.

मिली जानकारी के अनुसार ईएसआई कौशल कुमार की ड्यूटी किसान आंदोलन के दौरान घग्गर नदी के पास पुल के नीचे लगाई गई थी. 56 वर्ष के कौशल कुमार जिला यमुनानगर में गांव कांजीवास के रहने वाले थे और थाना छप्पर में ईएसआई के पद पर कार्यरत थे. उनकी मृत्यु के समाचार से हरियाणा पुलिस और उनके परिजनों में शोक का माहौल है. 

ये भी पढ़ें: Traffic: गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस सख्त, ये काम करने पर कटेगा 10 हजार का चालान

कौशल कुमार हमेशा अपनी ड्यूटी को पूरी गंभीरता और समर्पण भाव के साथ करते थे. वह अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत थे. अपनी सर्विस के दौरान उन्होंने कई सराहनीय और उदाहरणात्मक कार्य किए. उनका अचानक दुनिया छोड़कर जाना हरियाणा पुलिस के लिए अपूरणीय क्षति है जो हमारे सुरक्षाकर्मियों द्वारा दिए गए बलिदानों की याद दिलाता है.

गौरतलब है कि 16 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर तैनात जीआरपी के सब-इंस्पेक्टर हीरालाल की भी अचानक तबीयत खराब होने से मृत्यु हो गई थी. किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा पुलिस के यह दूसरे पुलिसकर्मी है, जिनकी शंभू बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान मृत्यु हुई है. इन दोनों पुलिसकर्मियों की मृत्यु हरियाणा पुलिस के लिए बहुत ही दुखद है.

INPUT: VIJAY RANA