Fatehabad News: राशन में हेरफेर होने पर कार्रवाई को डिपो संचालकों ने सरपंच पर लगाया रंजीश का आरोप, किया प्रदर्शन
फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना के राशन में हेरफेर करने को लेकर डिपो संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए डिपो संचालकों मंगलवार को लघु सचिवालय पहुंचे.
Fatehabad News: फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना के राशन में हेरफेर करने को लेकर डिपो संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए डिपो संचालकों मंगलवार को लघु सचिवालय पहुंचे. डिपो संचालकों का आरोप है कि डिपो संचालक के खिलाफ रंजिश में कार्रवाई गई है. डिपो संचालकों ने गांव के सरपंच पर आरोप लगाए और कहा कि डिपो संचालक के खिलाफ कार्रवाई रद्द नहीं हुई तो डिपो संचालकडीसी से मिलेंगे और साथ ही कहा कि जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी कर सकते हैं.
फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में सीएम फ्लाईंग और खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा एक डिपो संचालक के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में जिले के डिपो संचालक उतर आए हैं. जिले के दर्जनों डिपो संचालक आज लघु सचिवालय पहुंचे और यहां जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक से मिल स्थिति स्पष्ट की. डिपो संचालकों का कहना था कि बीते दिन जो कार्रवाई की गई वह रंजिशन थी. आरोप है कि इस मामले में गांव के सरपंच द्वारा यह कार्रवाई करवाई गई है.
ये भी पढ़ें: Haryana News: निजी स्कूल संचालकों और डीसी की बैठक, 10 दिन का दिया समय
डिपो संचालकों का आरोप है कि गांव का सरपंच डिपो संचालक के साथ रंजिश रखता है. जिसका नतीजा यह कार्रवाई हुई है. उन्होंने कहा कि अकसर गांव के बुजुर्ग ग्रामीण उनके पास राशन लेने आते हैं और अपने अंगूठा दर्ज करवा यह कहकर राशन वहीं रख देते हैं कि उनके परिवार का सदस्य उठा ले जाएगा. बीते दिन भी ऐसा ही हुआ, क्षमता से अधिक जो राशन डिपो में मिला, वह उपभोक्ताओं का था. उन्होंने डीएफएससी से मिलकर मामले को रद्द किए जाने की मांग की है. साथ ही कहा है कि अगर यह मामला रद्द नहीं किया गया तो वह डीसी से मिलेंगे और फिर जरूरत पड़ी तो आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे.
Input: Ajay Mehta