Fatehabad Hindi News: जेजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष और पिछले चुनावों में फतेहाबाद से प्रत्याशी रहे डॉ. सिवाच के पार्टी छोडने पर कहा कि किसी भी पार्टी में अनुशासन का होना अति आवश्यक है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी को दगा देकर मझधार में छोडने वाले कभी कामयाब नहीं होते, प्रो. संपत सिंह इसका उदाहरण हैं.
Trending Photos
Fatehabad News: जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला फतेहाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने वहां कार्यकर्ताओं से बातचीत की. जेजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एवं फतेहाबाद से प्रत्याशी रहे डॉ. सिवाच द्वारा पार्टी छोडने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी को दगा देकर मझधार में छोडने वाले कभी नहीं होते कामयाब. दिग्विजय ने कहा प्रो. संपत सिंह ओपी चौटाला के बाद दूसरे नंबर पर आते थे, आज वे कहां उन्हें भी नहीं पता.
बता दें कि जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला आज फतेहाबाद पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. 6 अगस्त को हिसार में प्रस्तावित रैली को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जेजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष और पिछले चुनावों में फतेहाबाद से प्रत्याशी रहे डॉ. सिवाच के पार्टी छोडने पर कहा कि किसी भी पार्टी में अनुशासन का होना अति आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि पार्टी को दगा देकर मझधार में छोडने वाले कभी कामयाब नहीं होते, प्रो. संपत सिंह इसका उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला के बाद दूसरे नंबर के नेता थे प्रो. संपत सिंह, मगर आज वे कहां है उन्हें नहीं पता, उन्हें चौथी पंक्ति में बैठने को जगह मिलती है. डॉ. सिवाच द्वारा जिप चेयरपर्सन चुनाव में जेजेपी लीडरशिप पर विरोधी धड़े का साथ देने संबंधी लगाए आरोप पर दिग्विजय ने कहा कि कोई किसी के पास नहीं जाता, हमारा भाजपा से गठबंधन है, इसलिए गठबंधन के तौर पर उन्होंने एक सीट उन्हें दी और एक खुद रखी, अब यह बातें करने का कोई औचित्य नहीं है.
अर्जुन चौटाला द्वारा डिप्टी सीएम पर 10 प्रतिशत कमीशन संबंधी लगाए गए आरोपों पर दिग्विजय ने कहा कि हमारे पास भी चौ. देवीलाल की विरासत है और उनके पास भी है. इसलिए जनता हम दोनों से उम्मीद करती है कि हम क्या करते हैं, क्या कहते हैं. अभय चौटाला ने भी विधानसभा में कहा था कि वे हर हफ्ते दुष्यंत चौटाला की पोल खोलेंगे, हिसार लैंड परचेज में रजिस्ट्रियां निकालंगे, शराब घोटाले व 10 प्रतिशत कमीश्न के तथ्य देंगे, लेकिन अब उनकी यात्रा को 150 दिन हो गए हैं. इनमें इतने हफ्ते बीत गए, एक भी तथ्य कहीं नहीं दिया गया. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि बेतुकी बातें न करके सकारात्मक राजनीति करें.
Input: Ajay Mehta