Delhi Temperature: फरवरी के महीने में गुलाबी ठंड की जगह ली पसीने छुड़ाने वाली गर्मी ने
Delhi Weather: कल गर्मी ने अपने 17 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा था. जहां तापमान सामान्य से 9 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आज भी गर्मी एक नया रिकॉर्ड सेट कर सकती है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिनों तक तापमान यूं ही 33 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावना है.
Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में लोगों को एक बार फिर से गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है. कल गर्मी ने अपने 17 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा था. जहां तापमान सामान्य से 9 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आज भी गर्मी एक नया रिकॉर्ड सेट कर सकती है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिनों तक तापमान यूं ही 33 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावना है.
दिल्ली के पीतमपुरा में तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया है. सफदरजंग में 33.6 डिग्री, पिछले 17 साल में सबसे ज्यादा. नजफगढ़ में भी तापमान 34.6 डिग्री तक पहुंच गया है. इससे पहले इतनी ज्यादा गर्मी साल 2006 की फरवरी में पड़ी थी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तापमान 33 डिग्री के करीब रहेगा. वहीं प्राइवेट मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक, मंगलवार यानी आज का दिन काफी अहम हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः जिस जगह पिता था सिक्योरिटी गार्ड, वहीं कुत्तों ने 4 साल के बेटे को नोंच-नोंच का मार डाला
रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 2 दिनों तक तापमान 33 डिग्री के आसपास बना रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंच सकता है. गुरुवार को आसमान ज्यादातर साफ रहने की संभावना जताई जा रही है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रह सकता है. 22 फरवरी को भी अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहेगा.
जानकारी के अनुसार, लोगों को गर्मी से ज्यादा राहत ना मिलने की उम्मीद जताई गई है. 23 और 24 फरवरी को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रह सकता है. वहीं 25 और 26 फरवरी को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रह सकता है.
(इनपुटः असाइमेंट)