गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 1 कुंज विहार सोसायटी के प्लॉट नंबर 1009 के पहली मंजिल पर लगातार AC चलने की वजह से सुबह तड़के आग लग गई. देखते ही देखते AC में धमाका हो गया जिसके बाद आग ने अपना विकराल रूप ले लिया
Trending Photos
Ghaziabad Fire News: गर्मी के मौसम में एसी फटने और उसकी वजह से घरों में आग लगने की कई घटनाओं सामने आ रही हैं. यह घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. AC में आग लगाने की ऐसी ही एक घटना गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 1 कुंज विहार सोसायटी के प्लॉट नंबर 1009 के पहली मंजिल पर लगातार AC चलने की वजह से सुबह तड़के आग लग गई. देखते ही देखते AC में धमाका हो गया जिसके बाद आग ने अपना विकराल रूप ले लिया, घटना के वक्त परिवार सो रहा था. धमाका होने के तुरंत बाद परिवार के सभी लोगों ने घर से बाहर निकालकर अपनी जान बचाई.
एक फ्लेट से दूसरे फ्लेट में फैल गई थी आग
आनन फानन में आसपास के लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया मगर आग नहीं बुझ सकी. वहां के लोगों ने भयानक आग को देखते हुए फायर स्टेशन को जानकारी दी गई. आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड की टीम के आते-आते आग एक फ्लैट से दूसरे फ्लैट में फैल चुकी थी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची और कड़ी से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
लगातार AC के चलने के कारण हुआ यह हादसा
वहीं मौका पर पहुंची पुलिस ने लाइट के कनेक्शन व एलपीजी गैस के कनेक्शन को कटवाया. जिससे कि कोई बड़ा हादसा ना हो सके. हालांकि इस आग में फ्लैट में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं आग लगाने का मुख्य कारण लगातार AC चलना बताया जा रहा है. वहीं आग लगाने के बाद लोगों ने अफरा तफरी में अपनी जान बचाई इस हादसे में कोई जान हानि नहीं हुई.