Ghaziabad By Election 2024: दिवाली की शुभकामनाएं फिर लॉरेंस गैंग का नाम लेकर दी SBSP प्रत्याशी को धमकी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2497233

Ghaziabad By Election 2024: दिवाली की शुभकामनाएं फिर लॉरेंस गैंग का नाम लेकर दी SBSP प्रत्याशी को धमकी

Ghaziabad Sadar Seat: सुभास पार्टी के प्रत्याशी रवि पांचाल का कहना है कि उन्हें प्रशासन की तरफ से एक गार्ड मुहैया कराया गया है. अगर वह उनके साथ चुनाव प्रचार में जाएगा तो उनके परिवार की सुरक्षा का क्या होगा. उन्होंने प्रशासन से परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. 

Ghaziabad By Election 2024: दिवाली की शुभकामनाएं फिर लॉरेंस गैंग का नाम लेकर दी SBSP प्रत्याशी को धमकी

Ghaziabad News: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को जान से मरने की धमकी के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकाने के मामले सामने आने लगे हैं. अभी हाल ही में बाल संत के नाम से मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस के नाम से धमकी मिलने का दावा किया गया था. अब गाजियाबाद उपचुनाव में सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के प्रत्याशी रवि पांचाल को धमकी भरा फोन आया है. रवि पांचाल का दावा है कि फोन पर धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताते हुए उन्हें धमकी दी. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है. 

दरअसल यूपी उपचुनाव में गाजियाबाद विधानसभा सदर सीट से प्रत्याशी रवि पांचाल के पास अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया. पहले उसने रवि पांचाल का हाल-चाल पूछकर दिवाली की शुभकामनाएं दी. उसके बाद खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया और पुलिस को सूचना दिए जाने की बात कहने पर लोकेशन पूछ कर धमकाने की कोशिश की. ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रवि पांचाल ने मामले की सूचना पुलिस को दी है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. 

घटना के बाद रवि पांचाल का कहना है कि उन्हें खतरा है और चुनाव प्रचार में नहीं जा पा रहे हैं. प्रत्याशी के अनुसार उन्हें प्रशासन की तरफ से एक गार्ड मुहैया कराया गया है. अगर वह उनके साथ चुनाव प्रचार में जाएगा तो उनके परिवार की सुरक्षा का क्या होगा. उन्होंने प्रशासन से परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की बात कही.