Ghaziabad Crime News: साइबर अपराधी लगातार लोगों को निशाना बनाकर उनसे ठगी कर रहे हैं. साथ ही साथ अब वह आम आदमी के साथ-साथ पुलिस वालों को भी नहीं छोड़ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ताजा मामला गाजियाबाद के विजयनगर का है, जहां पर थाने में तैनात एक दरोगा से उसका मित्र बन और उसके मित्र की फोटो अपने व्हाट्सएप डीपी पर लगाकर एक साइबर अपराधी ने उनसे पैसे ठग लिए. घटना का खुलासा तब हुआ, जब दरोगा ने अपने दोस्त के नंबर पर कॉल किया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें: Panipat News: हरियाणा रोडवेज बस की रफ्तार का शिकार बना युवक, ओवरटेक करते समय हुआ हादसा


 


गजियाबाद के विजयनगर थाने में तैनात दारोगा से साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर एक इंस्पेक्टर की डीपी लगाकर पांच हजार रुपये ठग लिए. विजयनगर थाने में तैनात दारोगा शैलेंद्र कुमार गौड़ का कहना है कि उनके पास एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर पैसे के लिए एक मैसेज आया. इस पर शैलेंद्र ने पांच हजार रुपये भेज दिए.


गजियाबाद के विजयनगर थाने में तैनात दारोगा ने जब इंस्पेक्टर के असली नंबर पर फोन किया, तो उसे सच्चाई का पता चला. मामले में उन्होंने विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. विजयनगर थाने में तैनात दारोगा शैलेंद्र कुमार गौड़ का कहना है कि उनके पास एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया. इस पर बुलंदशहर पुलिस ऑफिस में रिट सेल में तैनात इंस्पेक्टर सुशील कुमार गौतम की फोटो लगी थी. मैसेज में 35 हजार रुपये की मदद मांगी गई थी. वह सुशील कुमार गौतम को अच्छी तरह से जानते थे. शैलेंद्र ने अपने पास चार-पांच हजार रुपये होने की बात कहकर पांच हजार रुपये भेज दिए.


इसके बाद दूसरी तरफ से दोस्त के भाई का एक्सीडेंट होने की बात कहकर पांच हजार रुपये और मांगे गए. शैलेंद्र ने उस नंबर पर फोन मिलाया, लेकिन कॉल नहीं लगी. उसके बाद उन्होंने इंस्पेक्टर के असली नंबर पर कॉल किया और उसे बात की तब दरोगा को अपने साथ हुई ठगी का पता चला.