पति ने फावड़े से पत्नी और बेटी को मार डाला, घर के अलग-अलग हिस्से में मिले शव
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1374588

पति ने फावड़े से पत्नी और बेटी को मार डाला, घर के अलग-अलग हिस्से में मिले शव

Ghaziabad Double Murder: गाजियाबाद में एक शख्स ने गुस्से में आकर पत्नी और 14 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया है और दोनों के शव को घर के अलग-अलग हिस्से में छुपाकर रखा हुआ था. जानें क्या है पूरा मामला 

पति ने फावड़े से पत्नी और बेटी को मार डाला, घर के अलग-अलग हिस्से में मिले शव

नई दिल्ली: गाजियाबाद के थाना नंद ग्राम इलाके के सिदकी नगर में एक पिता द्वारा अपनी पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. 12:30 से 1 बजे के बीच पुलिस को सूचना मिलती है कि नंदग्राम थाना इलाके में दो लाश मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मुआयना करते हैं तो मौके से दो कटी लाशें छत से बरामद होती है.

बता दें कि 40 साल की महिला की लास दूसरी मंजिल और 14 साल की लड़की का शव छत से बरामद होती है. दरअसल, नंदग्राम इलाके में व्यक्त अपने परिवार के साथ तीन मंजिल मकान में रहता था. पति-पत्नी में पहले से झगड़ा चल रहा था. दोनों में एक बार फिर से पानी को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद पति ने गुस्से में आकर फावड़े से  पत्नी और 14 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ेंः Sapna Choudhary: कैमरे के सामने पतिदेव पर भड़की सपना, बोलीं- 'मेरे करम फूट गए, जो...'

पति ने किया गुनाह कबूल

खबरों की मानें तो, पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मगर पुलिस महिला के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर जांच की बात कर रही है.