Ghaziabad News: गाजियाबाद के कई रास्तों पर ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा का संचालन बंद करने का फैसला किया है, जिसका काफी विरोध हो रहा है. ट्रैफिक पुलिस के फैसले के विरोध में रिक्शा चालक प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं प्रदर्शन कर रहे चालकों को राजनीतिक दलों का भी साथ मिल रहा है. गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने इस फैसले पर कमिश्नर सिस्टम पर निशाना साधा है. साथ ही मामले को लेकर प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाजियाबाद लोनी विधानसभा से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कमिश्नर सिस्टम पर निशाना साधते हुए कहा कि ये विरोधी मानसिकता के तहत काम कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में इन्हें सफलता नहीं मिली तो अब उपचुनाव को प्रभावित करने का कार्य कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Panipat Election 2024:टिकट न मिलने से नाराज BJP नेता ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान, कहा- ये जनता का निर्णय


ई-रिक्शा का संचालन बंद करने के मामले में विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि अगर ये आदेश वापस नहीं लिया गया तो मैं 1857 वाली क्रांति का सिपाही बनकर पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम को बंद करने के लिए इनके ऑफिस में ताला बंद करने का काम करूंगा. मैं हर गरीब के साथ हूं. नंदकिशोर ने ये भी कहा कि पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम की कोई आवश्यकता नहीं है. 


दरअसल, कमिश्नर गाजियाबाद ने दो रूट पर शहर के अंदर ई रिक्शा का संचालन बंद कर दिया है, जिसके बाद मंगलवार को ई-रिक्शा चालकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ई-रिक्शा चालकों ने जाम भी लगाया, जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने कई ई-रिक्शा चालकों पर FIR दर्ज करते हुए वाहनों को सीज भी कर दिया. वहीं विधायक नंद किशोर गुर्जर ने इस मामले में प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर ई-रिक्शा के संचालन पर लगी रोक को हटाने की मांग की है. साथ ही शहर में बढ़ रहे अपराध पर निशाना साधते हुए कहा कि शहर में बढ़ते अपराध को रोकने की जगह पुलिस ई-रिक्शा के संचानल को रोकने में लगी हुई है.


Input- Piyush Gaur 


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!