नई दिल्ली: गाजियाबाद में एक बड़े निजी अस्पताल पर संगीन आरोप लगे हैं. दरअसल यहां शाहदरा दिल्ली के रहने वाले 18 साल के दीपांशु बंसल को कल भर्ती कराया गया था. युवक को नाक में साइनस की बीमारी थी, जिसका ऑपरेशन होना था, लेकिन आरोप है कि मंगलवार सुबह जब ऑपरेशन हुआ तो युवक की बाई आंख की रोशनी चली गई. इसके लिए परिजन अस्पताल के डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इसको लेकर यहां भीड़ भी इक्क्ठा हुई और बवाल भी हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है परिजनों का कहना है कि साइनस के ऑपरेशन के दौरान जो डॉक्टरों से गलती हुई उस कारण से दीपांशु की आंख की रोशनी चली गई. परिजनों का कहना है कि अब वह जीवन भर कार या बाइक नहीं चला पाएगा. साथ ही उसने अभी 12वीं पास की है और उसके जो नंबर आए हैं वह एक अच्छा छात्र के हैं, ऐसे में उसकी आगे की पढ़ाई में भी दिक्कत आएगी.


हंगामे की सूचना पर गाजियाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजन अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर ले ली गई है और चीफ मेडिकल ऑफिसर को भेज दी गई है.


ये भी पढ़ें: करनाल में डिप्टी सीएम के नहीं मिलने से भड़के MBBS छात्र, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी


 


इस मामले में पुलिस ने कहा कि गाजियाबाद के वैशाली स्थित मैक्स अस्पताल के पीआरओ से भी बात की और अस्पताल का वर्जन जानने की कोशिश की तो जवाब लिखित में जारी किया जा रहा है. ये अस्पताल की तरफ से भेजा गया है.


अस्पताल ने लिखित में  दी मामले की जानकारी 
मैक्स अस्पताल, वैशाली में कल सुबह एक 17 वर्षीय मरीज की फंक्शनल एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी (FESS) की गई. साइनस में गंभीर ब्लॉकेज होने के कारण मरीज को सर्जरी की जरूरत थी. सर्जरी सामान्य रूप से खत्म हुई . बाद में दिन में, रोगी ने बायीं आंख में रोशनी कम होने की शिकायत की. नेत्र रोग विशेषज्ञों और ईएनटी सर्जनों से जुड़ी एक टीम ने मामले की जांच की और यथासंभव कार्य किया . प्रारंभिक जांचों से ऐसा प्रतीत होता है कि रोगी को फैस सर्जरी के बाद ऑप्टिक तंत्रिका से जुड़ी एक दुर्लभ स्थिति का सामना करना पड़ा है. विशेषज्ञों की हमारी टीम इस मामले का और मूल्यांकन कर रही है.


दुर्भाग्य से, मरीज के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और अस्पताल के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे बाकी मरीजों को काफी असुविधा हुई. हमें पुलिस से व्यवस्था बहाल करने में मदद करने का अनुरोध करना पड़ा.