Ghaziabad Crime News: आरोपियों ने बताया कि उन्होंने तरुण की गला दबाकर हत्या की और फिर लाश के टुकड़े किए. शव के कुछ टुकड़ों को बाबूगढ़ गंगनहर और कुछ को बीबीनगर गंगनहर में फेंक दिया. तरुण की कार गाजियाबाद में ही खड़ी कर दी थी.
Trending Photos
Ghaziabad Murder News: गाजियाबाद में इंटीरियर डिजाइनर का अपहरण और फिर हत्या करने का मामला सामने आया है. शव के टुकड़े कर फेंके गए. इस मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि के में इंटीरियर डिजाइनर का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या की गई. सबसे पहले उसका गला दबाया गया, फिर लाश के 5-6 टुकड़े किए गए. इसके बाद शव के टुकड़ों को 60 किमी दूर यहां गंगनहर में फेंक दिए गए. पुलिस शव के टुकड़ों की तलाश में जुटी है. वारदात को अफेयर के चक्कर में अंजाम दिया गया.
महिला को लेकर हुआ मर्डर
दरउसल, DCP राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह पूरी वारदात को एक महिला को लेकर अंजाम दी गई. वह महिला कई लोगों से बात करती थी. इसमें एक इंटीरियर डिजाइनर तरुण पंवार भी शामिल था. यह महिला अपने जीजा अक्षय से भी बात करती थी, जिससे उसकी सबसे ज्यादा नजदीकियां थी. यह बात अक्षय को पसंद नहीं आई कि वह तरुण से बात करें. इसलिए तरुण का अपरहरण और हत्या की प्लानिंग की गई.
ये भी पढ़ें: सरपंच की गाड़ी से रिकॉर्ड और निजी सामान चोरी, ASI गाली-गलौच और धमकी का आरोप
अपहरण और फिर हत्या, शव के किए कई टुकड़ें
DCP ने कहा कि 16 अगस्त को तरुण को गांव मोरटा में एक मकान पर बुलाया. यहां कमरे में रस्सी से उसका गला दबाया. उसके बेसुध होने के बाद उसकी मौत होने तक पीटा. फिर शव के टुकड़े करके उन्हें गंगनहर में फेंका. पुलिस का कहना है कि इस वारदात में महिला समेत 9 लोग शामिल है, जिसमें महिला समेत तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं 6 की तलाश जारी है.
16 अगस्त को लापता हुआ इंटीरियर डिजाइनर तरुण पंवार
बता दें कि इंटीरियर डिजाइनर तरुण पंवार राजनगर एक्सटेंशन का निवासी है जो 16 अगस्त को लापता हुआ. तरुण के पिता ने पुलिस में लापता की शिकायत दर्ज करवाई कि तरुण को किसी का कॉल आया, वह से निकला और वापस नहीं लौटा. जिसके बाद पुलिस को जांच की तो पता चला कि यह मामला सिर्फ लापता नहीं बल्कि अपहरण का है.
दो नहरों में फेंके शव के टुकड़े
पुलिस ने कहा कि उन्होंने तरुण के तीन करीबियों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूला है. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने तरुण की गला दबाकर हत्या की और फिर लाश के टुकड़े किए. शव के कुछ टुकड़ों को बाबूगढ़ गंगनहर और कुछ को बीबीनगर गंगनहर में फेंक दिया. तरुण की कार गाजियाबाद में ही खड़ी कर दी थी.
ये भी पढ़ें: पहले धमकी अब ट्रेनिंग करते पकड़े गए आतंकी, क्या हो रही दिल्ली को दहलाने की साजिश?
50 किलोमीटर में सर्चिंग ऑपरेशन
पुलिस ने कहा कि तरुण की कार को बरामद कर लिया है, लेकिन शव के टुकड़े की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि बाबूगढ़ नहर, बीबीनगर, स्याना, औरंगाबाद तक गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. करीब 50 किलोमीटर की दूरी में शव के टुकड़ों की तलाश जारी है. अभी सिर्फ शव का एक टुकड़ा बरामद हुआ है, जिसकी DNA जांच कराई जाएगी.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!