Ghaziabad Accident: गाजियाबाद मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार बस और टीयूवी 300 की टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, बस रॉन्ग साइड से जा रही थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खाटू श्याम जा रहा था परिवार
आज सुबह मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला परिवार खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए जा रहा था. गाड़ी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजियाबाद के विजय नगर चौक को पार कर रही थी, तभी एक्सप्रेस पेपर रॉन्ग साइड से आती स्कूल बस से टीयूवी 300 की जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में बैठे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 2 लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए. 


 रॉन्ग साइड से जा रही बस बनी हादसे की वजह
चश्मदीदों के मुताबिक, सुबह 06 से 07 बजे के बीच का यह हादसा हुआ है. वहीं पुलिस ने स्कूल बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. एसीपी रवि कुमार के मुताबिक, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक के मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रही थी टीयूवी रॉन्ग साइड आ रही स्कूल बस से टकरा गई. इस हादसे में सारी गलती बस ड्राइवर की थी, वो  गाजीपुर में सीएनजी भरवाने के बाद से ही रॉन्ग साइड से गाड़ी चला रहा. 


हादसे में एक ही घर के 6 लोगों की मौत
इस भीषण सड़क हादसे में नरेंद्र यादव, उनकी पत्नी अनीता और दो बेटे हिमांशु और करकित की मौत हो गई. वहीं नरेंद्र के भाई धर्मेंद की पत्नी और उनकी बेटी की भी मौत हो गई, जबकि धर्मेंद और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.


नशे में ड्राइवर
रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने के साथ ही ड्राइवर के नशे में होने की बात भी सामने आई है, फिलहाल पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. 


CM योगी ने हादसे पर जताया दुख
गाजियाबाद मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हुए इस भीषण सड़क हादसे पर CM योगी ने दुख जताया है, साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. 


सामने आया हादसे का CCTV फुटेज



Input- Piyush Gaur