Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस पर दो अनोखे मामले सामने आए हैं. मामलों में दोनों लोग एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में मसहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास शामिल हैं. दरअसल कुमार विश्वास ने आज दोपहर लगभग 3 बजकर 45 मिनट के आसपास एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि एक कार चालक ने उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की, जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया. इस मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Nuh News: ट्रक की चपेट में आने से दो साल के मासूम की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम


 


वहीं इस मामले में ही दोपहर 3 बजे करीब थाना इंदिरापुरम में एक व्यक्ति आता है, जो अपना नाम पल्लव वाजपेयी बताता है. वो पुलिस को बताता है कि हॉस्पिटल से घर जाते समय सेम स्पॉट पर उनके साथ प्राइवेट सुरक्षाकर्मीयों द्वारा कार को ओवर टेक करने को लेकर मारपीट की गयी है. पल्लव वाजपेयी ने बताया कि अलीगढ़ जाते समय हिंडन नदी के पास मारपीट हुई. गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ था तभी कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मीयों ने डॉ. के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान डॉक्टर को गंभीर चोटें आई हैं.


ये भी पढ़ें: Air Pollution: दिल्ली वाले निकाल लें छाता, 20 नवंबर के आसपास हो सकती है बारिश


 


पुलिस द्वारा दोनों घटनाओं का संज्ञान लेते हुए जब जांच की गई तो वह अज्ञात व्यक्ति की पहचान डॉ. पल्लव वाजपेयी के रूप में हुई है. इस पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए इंदिरापुरम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


Input: piyush Gaur