Ghaziabad: यति नरसिंहानंद को किया गया नजरबंद, डासना मंदिर के बाहर तैनात फोर्स
Ghaziabad: दिल्ली की राजधानी में हाल ही में तौकीर राजा की प्रेस कांफ्रेंस के पहले डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान ने पुलिस को सतर्क कर दिया है. दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद और उनके शिष्यों को गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को नजरबंद कर दिया. प
Ghaziabad News: दिल्ली की राजधानी में हाल ही में तौकीर राजा की प्रेस कांफ्रेंस के पहले डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान ने पुलिस को सतर्क कर दिया है. यति नरसिंहानंद ने अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया है, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई है.
वायरल वीडियो से बढ़ी चिंता
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अपने समर्थकों के साथ दिल्ली जाने की बात कर रहे हैं. इस वीडियो के सामने आते ही गाजियाबाद पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है.
तौकीर राजा को दी चुनौती
यति नरसिंहानंद सरस्वती ने तौकीर राजा को सीधी चुनौती देते हुए कहा है कि वह उनके घर जाकर भी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. उन्होंने तौकीर को चेताते हुए कहा कि वह कितने ही समर्थकों को इकट्ठा कर लें, लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और डासना मंदिर के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पीएसी के जवानों को भी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए लगाया गया है. पुलिस ने सभी जवानों को निर्देश दिए हैं कि किसी पर लाठी नहीं चलानी है और किसी को भी मंदिर से आगे नहीं जाने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ऑक्शन के पहले दिन 84 प्लेयरों पर लगी बोली, जानें दूसरे दिन कैसे लगेगी की बोली?
धार्मिक तनाव की संभावना
महामंडलेश्वर ने कहा है कि वक्फ के नाम पर गुंडागर्दी बंद होनी चाहिए और तौकीर राजा को हिंदुओं के अधिकारों की तुलना पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं के अधिकारों से करनी चाहिए. इस तरह के बयान धार्मिक तनाव को बढ़ा सकते हैं, जिससे स्थिति गंभीर हो सकती है. पुलिस की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों से यह स्पष्ट है कि प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. संतों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद और उनके शिष्यों को गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को नजरबंद कर दिया. पुलिस ने उन्हें रोकते हुए कहा कि उनकी आवाजाही पर रोक इसलिए लगाई गई ताकि दिल्ली के रामलीला मैदान में मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा द्वारा वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर आयोजित सम्मेलन में कोई बाधा उत्पन्न न हो. इस दौरान, यति नरसिंहानंद और उनके शिष्यों ने मंदिर परिसर के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया और एक घंटे तक इसे जारी रखा. यह घटना धार्मिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.