GK Quiz: वो कौन-सा देश है, जहां जमीन के अंदर दफ्न हैं 8 हजार सैनिक?
GK Quiz in Hindi: आजकल इंटरनेट पर क्विज के सवाल काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. सामान्य ज्ञान को बेहतर बनाने के लिए लोग इन ट्रेंडिंग क्विज के सवालों में विशेष रुचि दिखा रहे है. इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रेंडिंग क्विज प्रश्न और उनके उत्तर लेकर आए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सहायता कर सकते हैं!
GK Questions and Answers PDF: पढ़ाई या नौकरी की चर्चा होते ही एक चीज अनिवार्य रूप से सामने आ जाती है, और वो है सामान्य ज्ञान (जीके). यह पढ़ाई और नौकरी, दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. जब भी आप किसी परीक्षा या इंटरव्यू के लिए जाते हैं, तो वहां अक्सर जीके के सवाल पूछे जाते हैं. इनमें से कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं, लेकिन उनके उत्तर आपको शायद ही पता होते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही जीके के सवाल और उनके उत्तर बताने जा रहे हैं.
प्रश्न 1: भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को माना जाता है?
उत्तर: मुंबई को भारत का प्रवेश द्वार कहा जाता है.
प्रश्न 2: दुनिया में किस देश में यूट्यूब पर प्रतिबंध है?
उत्तर: चीन में यूट्यूब प्रतिबंधित है.
प्रश्न 3: भारत में सबसे बड़ा पेड़ कहां पाया जाता है?
उत्तर: भारत का सबसे बड़ा पेड़ कोलकाता में स्थित है.
प्रश्न 4: किस जीव के पास दृष्टि नहीं होती?
उत्तर: केंचुए के पास आंखें नहीं होती हैं.
प्रश्न 5: कौन सा जानवर सबसे अधिक समय तक सोता है?
उत्तर: शेर सबसे अधिक समय तक सोने वाला जानवर है.
सवाल6: वो कौन-सा देश है, जहां 8 हजार सैनिकों को 'दफनाया' गया है?
जवाब: दरअसल, साल 1974 में 29 मार्च को कुछ किसानों ने एक कुआं खोदते समय टेराकोटा से बनी एक सिर को पाया, जिसके बाद चीनी सरकार ने खुदाई का कार्य शुरू किया और हजारों टेराकोटा योद्धाओं का पता चला. अब तक चीन के पहले सम्राट के मकबरे के पास 8,000 टेराकोटा योद्धा पाए गए हैं. ऐसा कहा जाता है कि टेराकोटा योद्धाओं का निर्माण चीन के पहले सम्राट शी हुआंग की कब्र की रक्षा के लिए किया गया था.
Disclaimer-
कृपया ध्यान दें! ज़ी मीडिया (Zee Media) इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. यहां दी गई जानकारी इंटरनेट मीडिया से संबंधित हैं. स्वास्थ्य या किसी अन्य क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ से संपर्क की सलाह दी जाती है.