Quiz: क्या आपको पता है, वो कौन-सा जगह है जहां हीरों की बारिश होती है?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2357423

Quiz: क्या आपको पता है, वो कौन-सा जगह है जहां हीरों की बारिश होती है?

Trending GK Quiz: सामान्य ज्ञान के सवाल कई बार ऐसे भी होते हैं, जो हमें अचंभित कर देते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, एक सवाल. क्या आपको पता है, कहां पर हीरों की बारिश होती है? चलिए बताइए इस सवाल का जवाब.

Quiz: क्या आपको पता है, वो कौन-सा जगह है जहां हीरों की बारिश होती है?

Trending Quiz: सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स और क्विज की जरूरत हर क्षेत्र में है, चाहे आप किसी नौकरी की तैयारी कर रहे हो या फिर स्कूल और कॉलेजों में प्रवेश के लिए दिमाग खपा रहे हों. सामान्य ज्ञान  और करंट अफेयर्स के प्रश्न हमेशा काफी आवश्यक होते हैं. भारत में हर नौकरियों में जनरल नॉलेज और क्विज की जरूरत होती है. चाहे आप रेलवे, बैंकिंग, एसएससी या सेना की तैयारी कर रहे हों, ये प्रश्न हर जगह पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं, ऐसे ही कुछ गिने-चुने हुए जनरल नॉलेज के सवाल.

सवाल: कंप्यूटर का वो कौन-सा पार्ट है, जो शुरुआत में लकड़ी से बना होता था?
जवाब: इसका सही जवाब है माउस. शुरू-शुरू में लकड़ी से बनाया जाता था. तब इसको पॉइंटिंग डिवाइस कहा जाता था.

सवाल: वो कौन-सा जानवर है, जिसको 24 घंटों में सिर्फ 5 से 10 मीनट ही सोने की जरूरत होती है.
जवाब: इसका सही जवाब है जिराफ. जी हां, जीराफ को 24 घंटों में सिर्फ 2-5 मीनट तक ही सोने की जरूरत पड़ती है. उसे भी वो छोटी-छोटी झपकियों में पूरी कर लेते हैं.

ये भी पढ़ें: Quiz: मानव शरीर में वह कौन-सी चीज पाई जाती है, जिसके बिना घर बनाना असंभव है?

सवाल: कौन सा जीव भोजन पचाने के लिए पेट को शरीर से बाहर निकाल सकता है?
जवाब: इसका सही जवाब है समुद्री तारा. समुद्री तारा अपने पेट को शरीरसे बाहर निकाल सकता है. ये ऐसा अक्सर भोजन पंचाने के लिए करते हैं.

सवाल: किस ग्रह पर हीरों की बारिश होती है?
जवाब: वैज्ञानिकों के अनुसार, यूरेनस और नेप्ट्यून के वायुमंडल में संघनित कार्बन है, जिसके कारण यहां हीरे की बारिश होती है.

सवाल: मच्छरों को कौन-सा खून सबसे ज्यादा पसंद होता है?
जवाब: मच्छरों को सबसे ज्यादा 'ओ' ब्‍लड ग्रुप वालों को खून ज्‍यादा पसंद आता है. इन्हें मच्छर काफी ज्यादा काटते हैं.

Disclaimer-
कृपया ध्यान दें! ज़ी मीडिया (Zee Media) इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. यहां दी गई जानकारी  इंटरनेट मीडिया से संबंधित हैं. स्वास्थ्य या किसी अन्य क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ से संपर्क की सलाह दी जाती है.

Trending news