Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम (Sone Chandi ka Bhav) में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 57,400 रुपये हैं, जो सोमवार को  57,300 रुपये था. 22 कैरेट सोने के दाम में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं 24 कैरेट सोना 62,510 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 62,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. चांदी के दाम की बात करें तो 1 किलो चांदी के रेट आज 78,000 रुपये हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने के दाम
दिल्ली- 62,770 रुपये
चेन्नई- 63,110 रुपये
मुंबई- 62,6200 रुपये
कोलकाता- 62,620 रुपये
लखनऊ- 62,770 रुपये
चंडीगढ़- 62,770 रुपये
नोएडा- 62,770 रुपये


देश के प्रमुख शहरों में चांदी के दाम
दिल्ली- 78,000 रुपये प्रति किलो
चेन्नई- 80,000 रुपये प्रति किलो
मुंबई- 78,000 रुपये प्रति किलो
कोलकाता- 78,000 रुपये प्रति किलो
लखनऊ- 78,000 रुपये प्रति किलो
चंडीगढ़- 78,000 रुपये प्रति किलो
नोएडा- 78,000 रुपये प्रति किलो


सोने की शुद्धता को ऐसे कर सकते हैं चेक
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता के लिए हॉल मार्क दिया गया है, जिससे आप सोने की शुद्धता को पता कर सकते हैं. 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.


शुद्धता के आधार पर तय होता है कैरेट
सोने की शुद्धता के आधार पर उसे कैरेट में मापा जाता है. 24 कैरेट सबसे शुद्ध सोना होता है, लेकिन मिलावट न होने की वजह से वो कमजोर होता है और आभूषण बनाने के काम में नहीं आता. जेवर बनाने के लिए सबसे ज्यादा 22 कैरेट सोने की उपयोग किया जाता है, जो 91% शुद्ध होता है. 18 कैरेट सोने में महज 75 % सोना ही होता है, इसमें 25 % अन्य धातुएं मिक्स होती हैं,जो इसे टिकाऊ बनाती हैं. 


मिस्ड कॉल से जानें सोना-चांदी का भाव
अगर आप 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के खुदरा रेट जानना चाहते हैं, तो आप  8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.थोड़ी ही देर में सोने के ताजा दाम का मैसेज आपके फोन में आ जाएगा. यह नंबर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) का है, जिसके द्वारा जारी किए गए रेट ही सारे देश में मान्य होते हैं. इसके साथ ही आप www.ibja.co याibjarates.com पर भी दाम के अपडेट्स देख सकते हैं.