Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता या महंगा, जानें आज के नए दाम
Advertisement

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता या महंगा, जानें आज के नए दाम

Delhi Gold Price Today: 18 नवंबर 2023 शानिवार को दिल्ली के सराफा बाजार में सोने (Gold) का रेट 24 कैरेट के लिए 61,840 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी एक तोला पहुंच चुका है और वहीं 22 कैरेट सोने के लिए 56,700 रुपये प्रति तोला (10 ग्राम) है. 

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता या महंगा, जानें आज के नए दाम

Gold Price Today:  सोना-चांदी खरीदना या गहने पहनने का शौक या फिर सोने में निवेश (gold invest) करना चाहते हैं तो बता दें कि 18 नवंबर 2023 शानिवार के दिन राजधानी दिल्ली में सोने (Gold) का भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बता दें कि आज सोने के दाम  22 कैरेट के लिए 56,700 रुपये प्रति तोला (10 ग्राम) है और वहीं 24 कैरेट के लिए 61,840 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी एक तोला है. 

सोने के दाम में आए बदलाव, हुई बढ़ोतरी (Delhi gold Price Today)
राजधानी दिल्ली में सप्ताह के शुरुआत में यानी सोमावार के दिन 24 कैरेट सोना  (24K Gold) 60,640 रुपये प्रति 10 ग्राम, मंगलवार को  24 कैरेट सोना 60,1750 रहा और कल यानि शुक्रवार को 61,180 था जो कि आज बढ़कर 61,840 रुपये प्रति तोला हो गया है. वहीं सोमवार को 22 कैरेट सोना (22K Gold) 55,690 रुपये प्रति और मंगलवार को 60,1750 प्रति 10 ग्राम रहा वहीं शुक्रवार को इजाफा देखा गया जो कि 56,100 और आज बढ़कर 56,700 रुपये प्रति तोला हो गया है. कल से सोने के दाम में उछाल देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Chhath Puja के दिन दिल्ली में ड्राई-डे घोषित, वर्ल्ड कप फाइनल पर बंद रहेंगे ठेके

ये भी पढ़ें: Chhath Puja: नहाय-खाय से हुई छठ पर्व की शुरुआत, जानें महत्व और दिन का नियम करें नोट

चांदी के भाव में हुई बढ़ोतरी, 1500 रुपये महंगा हुआ सिल्वर (Delhi Silver Price Today)
सोने के साथ चांदी के भाव में भी दिवाली के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है जो कि लगातार अब बढ़ते ही जा रहे हैं. 10 ग्राम चांदी के दाम 730 रुपये से बढ़कर आज 765 रुपये हो गई है. इसका मतलब ये हुआ कि चांदी 76,500 प्रति किलो है. जो कि कल से मुकाबले में 1500 रुपये ज्यादा है. दिवाली या कहें त्योहारी सीजन के बाद से ही सोने-चांदी के दामों में में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 

जानें 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट सोना 99.9% प्योर होता है और 22 कैरेट 91% शुद्ध होता है. गोल्ड की ज्वेलरी ज्यादातर 22 कैरेट में बनाई जाती है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर आभूषण तैयार किए जाते हैं. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते और उसको आकार भी नहीं दिया जा सकता है.

Trending news