Gold Price Today:  सोना-चांदी खरीदना या गहने पहनने का शौक या फिर सोने में निवेश (gold invest) करना चाहते हैं तो बता दें कि 19 नवंबर 2023 रविवार के दिन राजधानी दिल्ली में सोने (Gold) का भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बता दें कि आज सोने के दाम  22 कैरेट के लिए 56,700 रुपये प्रति तोला (10 ग्राम) है और वहीं 24 कैरेट के लिए 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी एक तोला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने के दाम में आए बदलाव, आई बढ़ोतरी (Delhi gold Price Today)
राजधानी दिल्ली में सप्ताह के शुरुआत में यानी सोमावार के दिन 24 कैरेट सोना  (24K Gold) 60,640 रुपये प्रति 10 ग्राम, मंगलवार को  24 कैरेट सोना 60,1750 रहा और सप्ताह के अंत तक आते-आते .यानी शुक्रवार को 61,180 था जो कि शानिवार को बढ़कर 61,840 रुपये प्रति तोला रहा, लेकिन कल के मुकाबले में 24 कैरेट पर हल्की गिरवाट आई है, आज सोना 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं सोमवार को 22 कैरेट सोना (22K Gold) 55,690 रुपये प्रति और मंगलवार को 60,1750 प्रति 10 ग्राम रहा, शुक्रवार को दाम बढ़कर 56,100 और शानिवार को भी  56,700 रुपये प्रति तोले की बढ़ोतरी देखी गई. जो कि  कल के मुकाबले सामान्य है. 


ये भी पढ़ें: Winter Travel: सर्दी में इन 7 टूरिस्ट प्लेसेस पर जाएं, इन जगहों से हो जाएगा प्यार


चांदी के भाव में कल से हुई बढ़ोतरी (Delhi Silver Price Today)
सोने के साथ चांदी के भाव में भी दिवाली के मुकाबले में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लगातार बढ़ रहे 10 ग्राम चांदी के दाम 730 रुपये से बढ़कर 760 रुपये हो गई है. जो कि कल के मुकाबले में कम है. एक किलो चांदी 76,000 प्रति किलो है. जो कि 500 रुपये कल के मुकाबले कम है. कल चांदी के दामों में 1500 रुपये बढ़े थे और उन्हीं में से 500 रुपये कम दर्ज किए गए है. 


जानें 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट सोना 99.9% प्योर होता है और 22 कैरेट 91% शुद्ध होता है. गोल्ड की ज्वेलरी ज्यादातर 22 कैरेट में बनाई जाती है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर आभूषण तैयार किए जाते हैं. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते और उसको आकार भी नहीं दिया जा सकता है.