Greater Noida: सिगरेट पीने के विवाद में छात्रों और सिक्योरिटी गार्ड्स में जमकर हुई मारपीट, 15 छात्र घायल, हिरासत में 33 लोग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1724931

Greater Noida: सिगरेट पीने के विवाद में छात्रों और सिक्योरिटी गार्ड्स में जमकर हुई मारपीट, 15 छात्र घायल, हिरासत में 33 लोग

Greater Noida Crime News: जीबीयू यूनिवर्सिटी में सिगरेट पीने के विवाद में जिम्स के छात्रों और सिक्योरिटी गार्ड के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें 15 छात्र घायल हो गए. ये पूरी वारदात का वीडियो में कैद हो गई है. इस पूरे मामले में पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया.

Greater Noida: सिगरेट पीने के विवाद में छात्रों और सिक्योरिटी गार्ड्स में जमकर हुई मारपीट, 15 छात्र घायल, हिरासत में 33 लोग

Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड्स की दबंगई देखने को मिली है. जहां देर रात सिगरेट पीने को लेकर उनका हॉस्टल के छात्रों के साथ विवाद हो गया. वहां मौजूद सभी गार्ड्स एकत्र होकर हॉस्टल के छात्रों पर हमला बोल दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस लड़ाई में 15 छात्र घायल हुए हैं. वहीं गार्ड्स ने हॉस्टल के छात्रों की कई मोटरसाइकिल भी तोड़ डाली. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. मौके पर पहुंची थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया है और दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर लिखकर मामले की जांच की जा रही है.

सीसीटीवी में कैद हुई यह मारपीट गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में स्थित मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल की है जो जिम्स के विद्यार्थियों का छात्रावास है. रविवार देर रात सिगरेट पीने को लेकर सिक्योरिटी गार्ड्स और छात्रों बीच विवाद हो गया. विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इस मामले में छात्रों का आरोप है कि गार्ड ने अपने पांच अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और छात्रावास में रहने वाले छात्रों से मारपीट की. जिसके बाद छात्रावास में रहने वाले कई अन्य छात्र भी मौके पर आ गए. छात्रों का आरोप है कि सुरक्षा गार्ड और उसके साथियों ने लाठी-डंडे से लैस होकर छात्रों को छात्रावास के कमरे में घुसकर पीटा. मारपीट में करीब 15 छात्र घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

ये भी पढ़ें: Ghaziabad: धर्म परिवर्तन गैंग का हुआ पर्दाफाश, ऑनलाइन गेम में आयत पढ़ाकर और जाकिर नायक की वीडियो दिखाकर बच्चों को जाल में फंसाया

इकोटेक कोतवाली प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. मौके से पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि छात्रावास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 

Input: बलराम पंडे

Trending news