Ghaziabad: धर्म परिवर्तन गैंग का हुआ पर्दाफाश, ऑनलाइन गेम में आयत पढ़ाकर और जाकिर नायक की वीडियो दिखाकर बच्चों को जाल में फंसाया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1724868

Ghaziabad: धर्म परिवर्तन गैंग का हुआ पर्दाफाश, ऑनलाइन गेम में आयत पढ़ाकर और जाकिर नायक की वीडियो दिखाकर बच्चों को जाल में फंसाया

Ghaziabad Online Gaming Crime: गाजियाबाद पुलिस ने धर्मांतरण करने वाले एक गिरोह का पदार्फाश  किया जो ऑनलाइन गेम के जरिये बच्चों को अपने जाल में फंसाकर उनसे नमाज पढ़वाता था और जाकिर नायक के वीडियो दिखाकर इन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था.

Ghaziabad: धर्म परिवर्तन गैंग का हुआ पर्दाफाश, ऑनलाइन गेम में आयत पढ़ाकर और जाकिर नायक की वीडियो दिखाकर बच्चों को जाल में फंसाया

Ghaziabad Cyber Crime: गाजियाबाद पुलिस ने धर्मांतरण करने वाले एक गिरोह का पदार्फाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह शख्स ऑनलाइन गेम के जरिये बच्चों को अपने जाल में फंसाकर उनसे नमाज पढ़वाता था. इसके तार डॉ. जाकिर नायक से भी जुड़े हैं. वहीं दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गाजियाबाद पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र पहुंच गई है.

ऑनलाइन गेम खेलकर नाबालिग बच्चों का करवाया धर्मांतरण 
पुलिस के मुताबिक यह गिरोह चार नाबालिग बच्चों का धर्म परिवर्तन करवा चुका है. इन्होंने गाजियाबाद से लेकर हरियाणा और पंजाब तक के किशोर का धर्मांतरण करवाया था. गाजियाबाद पुलिस ने अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है. यह गाजियाबाद के सेक्टर-23 स्थित जामा मस्जिद में कमेटी सदस्य था. आरोप है कि यह महाराष्ट्र रहने वाले शाहनवाज मकसूद के साथ मिलकर नाबालिग बच्चों का धर्मांतरण करवाता था. गाजियाबाद के एक परिवार को जब अपने बच्चे पर शक हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत की. उनका बच्चा जिम जाने के नाम पर दिन में 5 बार मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ता था.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप वापस लेने की बात को नाबालिग पहलवान के पिता ने बताया फर्जी, कहा- हम अपने बयान पर कायम

गेम में जीतने की लालच से आयात पढ़ने को करते थे मजबूर
पुलिस ने रविवार को जब खुलासा किया तो सब हैरान रह गए. दरअसल धर्म परिवर्तन कराने के लिए ये लोग एक ऑनलाइन गेम खेलते थे, जिसमें यह कहते थे कि अगर जीतना है तो आयत पढ़ो. उसके बाद धीरे-धीरे यह डॉ. जाकिर नायक के वीडियो दिखाकर इन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते थे. इसके अलावा जब बच्चे इस्लाम धर्म अपना लेते थे तो उनका एफिडेविट भी ये लोग बनवा देते थे.

कुल 4 बच्चों का गैंग करवा चुका धर्म परिवर्तन 
पुलिस ने इस मामले में अब्दुल रहमान को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अब शहनवाज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम महाराष्ट्र के ठाणे में मौजूद है. पुलिस के मुताबिक यह गैंग गाजियाबाद के दो बच्चों, चंडीगढ़ और हरियाणा के एक-एक बच्चे का धर्मांतरण करवा चुका है. पुलिस इनके और साथियों को तलाश रही है.

Input: IANS