PM Kisan samman nidhi yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है, सरकार जल्द ही पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले 6 हजार रुपये को बढ़ाकर 8 हजार रुपये करने की तैयारी में है.
Trending Photos
PM Kisan samman nidhi yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) का लाभ उठा रहे किसानों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक अच्छी खबर सामने आई है. 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है. दरअसल, सरकार पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले 6 हजार रुपये को बढ़ाकर 8 हजार रुपये करने की तैयारी में है. इस महीने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जा सकता है.
क्या है PM Kisan Samman Nidhi Yojna?
केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से 24 फरवरी 2019 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. सरकार द्वारा 4-4 महीनों के अंतराल में 3 किस्तों में किसानों को ये राशि दी जाती है. अब तक इस योजना की 14 किस्तें किसानों के खाते में आ चुकी हैं और जल्द ही 15वीं किस्त भी जारी होने वाली है.
ये भी पढ़ें- Rule Change: ऑनलाइन गेमिंग पर GST, सिलेंडर के भी बढ़े दाम, 1 अक्टूबर से बदले नियम आम आदमी को कर सकते हैं परेशान
जल्द लागू होगी आचार संहिता
5 राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले कुछ ही दिनों में आचार संहिता लागू हो जाएगी. ऐसे में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ाने का फैसला लिया जाता है तो केंद्र सरकार इस प्रस्ताव को पास कराके चुनाव खत्म होने के बाद इसका ऐलान कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को इसका फायदा मिल सकता है.
4 किस्त में मिलेंगे पैसे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ाने की खबर सामने आने के बाद इस बात के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि अगर राशि को 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार किया जाता है तो किस्त भी बढ़ जाएंगी. अब तक किसानों को हर 4 महीने में 2 हजार रुपये की एक किस्त दी जाती है. अगर राशि बढ़कर 8 हजार रुपये हो जाती है तो किसानों को हर 3 महीने में 2 हजार रुपये की किस्त दी जा सकती है.
जुलाई में जारी हुई 14वीं किस्त
27 जुलाई 2023 राजस्थान के सीकर से पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की, जिसके बाद अब किसान 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.