Share Market Tips: 2 रुपये प्रति शेयर वाली इस कंपनी ने दिया 12 करोड़ का मुनाफा! लांग टर्म इन्वेस्टमेंट का फायदा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1724535

Share Market Tips: 2 रुपये प्रति शेयर वाली इस कंपनी ने दिया 12 करोड़ का मुनाफा! लांग टर्म इन्वेस्टमेंट का फायदा

Share Market Tips: बीते शुक्रवार को SRF लिमिटेड का शेयर्स 2,513 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन आज से 24 साल पहले 1999 में इस कंपनी के शेयर्स की कीमत मात्र दो रुपये हुआ करती थी.

Share Market Tips: 2 रुपये प्रति शेयर वाली इस कंपनी ने दिया 12 करोड़ का मुनाफा! लांग टर्म इन्वेस्टमेंट का फायदा

Share Market Tips: कहा जाता है कि शेयर बाजार सटीकता का खेल है. शेयर मार्केट में अच्छे शेयर चुनकर आप रातोंरात करोड़पति भी बन सकते हैं, लेकिन वहीं एक गलत निर्णय आपको जोरदार झटका भी दे सकता है. शेयर बाजार के जानकार करते हैं कि अगर किसी को बेहतर मुनाफा कमाना है तो वह किसी कंपनी में लॉन्ट टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट कर बेहतरीन रिटर्न कमा सकता है. ऐसी ही एक कंपनी है SRF लिमिटेड. इस कंपनी ने अपने लॉन्ग टर्म शेयर धारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. SRF लिमिटेड एक केमिकल प्रोड्यूसिंग कंपनी है. 

दो रुपये की शेयर
बीते शुक्रवार को SRF लिमिटेड का शेयर्स 2,513 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन आज से 24 साल पहले 1999 में इस कंपनी के शेयर्स की कीमत मात्र दो रुपये हुआ करती थी. 24 साल में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 1,22,619 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. बता दें कि कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 75, 029.57 करोड़ रुपये के आसपास है. इस कंपनी के शेयर्स का 52 वीक का हाई 2864.35 रुपये है.

ये भी पढ़ें: LIC New Jeevan Anand Policy: इस पॉलिसी में रोजाना 45 रुपये का करें इन्वेस्टमेंट, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 25 लाख 

12 करोड़ के मालिक शेयरधारक
जिस हिसाब से इस कंपनी ने अपने निवेशकों को रिटर्न दिया है. उसके अनुसार अगर किसी व्यक्ति ने साल 1999 में इस कंपनी में 1 लाख रुपये निवेश किया होगा तो आज की तारीख में उसको 12 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस कंपनी ने अपने शेयर धारकों को बढ़िया रिटर्न दिया है. इसके साथ ही घरेलू ब्रोकरेज फर्म्स अभी भी इसके शेयर खरीदने की सलाह दे रहे हैं. क्योंकि यह कंपनी पिछले 6 महीने से शेयर 1 के दायरे में काम कर रही है. पिछले छह महीने में SRF लिमिटेड का शेयर 5 फीसदी चढ़ा है.

फिलहाल कंपनी में गिरावट
हालांकि फिलहाल कंपनी के शेयर्स में गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी का मुनाफा मार्च की तिमाही में घटा है. कंपनी के प्रॉफिट में 7.3 फिसद की गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि SRF लिमिटेड एक लार्ज कैप कंपनी है इसकी शुरुआत साल 1970 में की गई थी.