LIC New Jeevan Anand Policy: इस पॉलिसी में रोजाना 45 रुपये का करें इन्वेस्टमेंट, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 25 लाख
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1724263

LIC New Jeevan Anand Policy: इस पॉलिसी में रोजाना 45 रुपये का करें इन्वेस्टमेंट, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 25 लाख

LIC New Jeevan Anand Policy: एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी एलआईसी जीवन आनंद प्लान का नया वर्जन है. इस पॉलिसी में बचत के साथ-साथ प्रोटेक्शन का एक अनोखा कॉम्बिनेशन मिलता है. इस प्लान में निवेश कर मैच्योरिटी के वक्त आप 25 लाख रुपये पा सकते हैं.

LIC New Jeevan Anand Policy: इस पॉलिसी में रोजाना 45 रुपये का करें इन्वेस्टमेंट, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 25 लाख

LIC New Jeevan Anand Policy: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कोई ना कोई एक से बेहतर एक प्लान (LIC Plans) लाया करती है. इसके साथ ही एलआईसी कई तरह के बीमा भी ऑफर करती है, जो पॉलिसीधारकों को रिटायरमेंट (Retirement Insurance) के बाद एक सेफ लाइफ प्रोवाइड करती है.  इन्हीं में से एक है एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी. (LIC New Jivan Policy).

25 लाख की मैच्योरिटी मनी
एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी एलआईसी जीवन आनंद प्लान का नया वर्जन है. इस पॉलिसी में बचत के साथ-साथ प्रोटेक्शन का एक अनोखा कॉम्बिनेशन मिलता है. इस प्लान में निवेश कर मैच्योरिटी के वक्त आप 25 लाख रुपये पा सकते हैं. आइये जानते हैं क्या है ये एलआईसी का नया प्लान. 

ये भी पढ़ेंः June horoscope 2023: जून का महीना होगा इन राशियों के लिए वरदान, चमकेगी किस्मत और होंगे बड़े बदलाव

न्यू जीवन आनंद पॉलिसी के चार अहम फायदे
टेक्स बेनिफिट
प्रॉफिट में हिस्सेदारी 
मैच्योरिटी बेनेफिट
डेथ बेनेफिट

पॉलिसी के फीचर्स 
एलआईसी के इस प्लान में आपको गारंटीड बेनेफिट के अलवा प्रॉफिट भी मिलता है. इसके साथ ही बीमाधारक को रेगुलर तौर पर प्रिमियम पेमेंट का ऑपशन मिलता है. इस पॉलिसी के अंतर्गत अगर पॉलिसीधारक आखिर तक जिंदा रहता है तो उसे मैच्योरिटी होने पर इसकी राशि प्राप्त होती है. इसके साथ ही पॉलिसीधारक को 100 साल की उम्र तक कवर मिलता है, जो सीधे तौर पर ये दर्शाता है कि पॉलिसी के दौरान और उसके बाद भी निवेशक को डेथ बेनेफिट मिलता है. 

रोजाना 45 रुपये का निवेश
न्यू जीवन आनंद पॉलिसी के अंतर्गत 5 लाख के मिनिमम पेमेंट एश्योर्ड से 25 लाख तक की राशि प्राप्त होती है. इसके लिए आपको 35 वर्ष के लिए पॉलिसी लेनी होती है. इसके लिए महीने में 1358 रुपये या फिर 16,300 रुपये हर साल ( रोजाना 45 रुपये) जमा करने के बाद मैच्योरिटी के वक्त आपको 25 लाख रुपये मिलते हैं. 

 निवेश से पहले पाठक अपने स्तर से हर पहलुओं की जांच कर लें. ज़ी मीडिया किसी भी निवेश की जिम्मेदारी नहीं लेता.

Trending news