Delhi: मंत्री राज कुमार आनंद ने दिव्यांगजनों को स्पेशल मोबाइल फोन वितरित किए, जिससे वे आसानी से काम कर सकें. इसके साथ ही उन्होंने ट्राई साइकल, और व्हील चेयर वितरित किया.
Trending Photos
Delhi: दिल्ली सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग ने 13 सितंबर 2023 को गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल, रघुबीर नगर, दिल्ली में दो दिवसीय विकलांगता सहायता/यूडीआईडी शिविर का आयोजन किया. इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को विभाग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं का लाभ प्रदान कराना था.
राजकुमार आंनद ने किया मोबाइल फोन वितरण
मंत्री राज कुमार आनंद ने दिव्यांगजनों को स्पेशल मोबाइल फोन वितरित किए, जिससे वे आसानी से काम कर सकें. इसके साथ ही उन्होंने ट्राई साइकल, और व्हील चेयर वितरित किया. साथ ही, यूडीआईडी कार्ड भी वितरित किए गए, जिससे सभी के बीच समावेशिता सुनिश्चित की जा सके.
दिव्यांगजन भी जी सकते हैं सम्मानजनक जीवन
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन भी सम्मानजनक जीवन जी सकते हैं, अगर उनकी जरूरतों का ख्याल रखकर उन्हें समर्थन दिया जाए. केजरीवाल सरकार दिल्ली के हर नागरिक को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के प्रति प्रतिबद्ध है. इसके अलावा, उन्होंने सरकार की नई नीति के बारे में बताते हुए कहा कि "कोई भी व्यक्ति असमर्थ नहीं होता. बस जरूरत होती है उन्हें उनके बेहतर जीवन के लिए सुविधाएं, लाभ और समर्थन प्रदान हो. पिछले 75 वर्षों में पहली बार, दिल्ली सरकार एक नई नीति ला रही है जिसमें 20 प्रमुख विकलांगता सूची से दिव्यांगजनो को ज़रूरी साधन मुहैया कराए जा सकें.
रेलवे पास सहित कई मदद मुहैया
दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल, रघुबीर नगर, दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय दिव्यांग सहायता/यूडीआईडी शिविर आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. प्रदान की गई सेवाओं में विकलांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड, डिजिटल विकलांगता प्रमाण पत्र, डीटीसी पास, रेलवे रियायत पास, ऋण, रोजगार के अवसर और सहायक उपकरण जारी करना शामिल है.
स्थानीय विधायक भी पहुंची
शिविर के दौरान दिव्यांजनों को यूडीआईडी पोर्टल पर पंजीकृत किया गया और उनकी विशिष्ट विकलांगता निर्धारित करने के लिए गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल के मेडिकल बोर्ड द्वारा आयोजित चिकित्सा जांच कर, उन्हें विकलांगता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए. क्षेत्रीय विधायक धनवंती चंदेला ने भी शिविर का दौरा किया और सरकार की समावेशी पहल के प्रति समर्थन दिखाते हुए दिव्यांग व्यक्तियों को विकलांगता प्रमाण पत्र के वितरण का निरीक्षण किया.