गुरुग्राम में 500 एकड़ में बनेगा जैव विविधता पार्क, CM मनोहर लाल ने किया अवलोकन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1478163

गुरुग्राम में 500 एकड़ में बनेगा जैव विविधता पार्क, CM मनोहर लाल ने किया अवलोकन

हरियाणा के गुरुग्राम में 420 एकड़ में जैव विविधता पार्क बनने जा रहा है. वहीं 80 एकड़ झील का दोबारा निर्माण किया जाएगा. इसके लिए परियोजना गुरुजल, हरियाणा सी.एस.आर. ट्रस्ट और ईवाई फाऊंडेशन ने एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

गुरुग्राम में 500 एकड़ में बनेगा जैव विविधता पार्क, CM मनोहर लाल ने किया अवलोकन

Gurugram: गुरुग्राम जिला के 3 गांव दमदमा खेड़ला और अभयपुर में लगभग 420 एकड़ में जैव विविधता पार्क का निर्माण होगा. वहीं लगभग 80 एकड़ में दमदमा झील का पुनः निर्माण किया जाएगा. लगभग 500 एकड़ की इस वृह्द परियोजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने की.

ये भी पढ़ें: नोएडा में अवैध निर्माण का विरोध करना महिला को पड़ा भारी, आरोपी परिवार ने की जमकर पिटाई

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार इस क्षेत्र को पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए पर्यत्नशील है. सीएम ने कहा कि जैव विविधता के नाते हमारे साथ रहने वाले जीव जंतुओं की चिंता करनी जरूरी है, क्योंकि यह पृथ्वी और प्रकृति केवल मनुष्य के लिए ही नहीं अपितु सभी जीव जंतुओं के लिए है.  जीव जंतुओं की चिंता नहीं की तो मनुष्य इन्हें खो देगा, जिससे पर्यावरण में असंतुलन आ जाएगा.

वहीं सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार इस क्षेत्र को पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने का प्रयास कर रही है. इस साल में वे दूसरी बार गांव दमदमा आए हैं. पहले दमदमा में एडवेंचर स्पोर्ट्स का उद्घाटन करने आए थे. अब पर्यावरण और जल संरक्षण के अलावा जैव विविधता की परियोजना का शुभारंभ करने आए हैं.

बता दें कि यह परियोजना गुरुजल, हरियाणा सी.एस.आर. ट्रस्ट और ईवाई फाऊंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की जाएगी. इस योजना के लिए एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. वहीं इस दौरान कार्यक्रम में जैव विविधता पार्क और दमदमा झील के पुनॢनर्माण की परियोजना के अलावा गुरुजल की पानी संरक्षण के लिए चलाई जा रही गतिविधियों पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी. इसका मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री ने अवलोकन किया.