गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो अपने आप को किसी बड़े अधिकारी का रिश्तेदार बता रहा था. एक अहाते में एंट्री करने की मांग कर रहा था. एंट्री नहीं कराने पर उसने सेक्टर 65 थाने एसएचओ के साथ बदसलूकी की और फोन पर धमकी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल गुरुग्राम के सेक्टर 65 थाने के एसएचओ को देर रात एक फोन आया. फोन पर युवक ने अपना नाम सिद्धार्थ बताया था और पीएम ऑफिस में एक बड़े अधिकारी का रिश्तेदार भी बताया. इसी आधार पर उसने एक आहाते में एंट्री कराने की मांग भी की थी. एसएचओ ने एंट्री कराने से मना किया तो युवक फोन पर ही आग बबूला हो गया. एसएचओ से फोन पर गाली गलौज तक करने लगा.


ये भी पढ़ें: मनोज तिवारी ने खोला दिल्ली में नौकरियों का 'सच', केजरीवाल से पूछा-कहां हैं 12 लाख नियुक्तियां


 


गुरुग्राम पुलिस ने इस पूरे मामले में जब युवक की पहचान की तो आरोपी युवक का नाम सत्य प्रकाश निकला जो कि एक कॉल सेंटर में काम करता है. यही नहीं आरोपी जिस पीएम ऑफिस में अधिकारी को अपना रिश्तेदार बता रहा था इस नाम का कोई अधिकारी वहां कार्यरत ही नहीं है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से यह भी पूछताछ की जा रही है कि इससे पहले भी क्या यह आरोपी इस तरह की हरकत कर चुका है.


Input: देवेंद्र भारद्वाज