Gurugram News in Hindi: गुरुग्राम के घर में 12 साल से घरेलू सहायक के रूप में काम कर रहा युवक दो साल में 'लखपति' बन गया. अब पुलिस को उसकी तलाश है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया तो बता दें जनाब की कोई लॉटरी नहीं निकली थी, बल्कि अपनी 90 साल की मालकिन और उनकी बेटी के बैंक अकाउंट से दो साल में 60 लाख रुपये निकाल लिए और अब वह फरार है. बुजुर्ग महिला ने 29 अक्टूबर 2024 को पुलिस से शिकायत की थी. आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने जांच की और अब 2 जनवरी को सेक्टर 9ए थाने में धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस बहुत जल्द 34 वर्षीय आरोपी की तलाश में पश्चिम बंगाल जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने शुक्रवार को पूरे मामले का खुलासा किया. उसने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर 4 में 90 वर्षीय महिला मानसिक रूप से विकलांग अपनी 58 वर्षीय बेटी के साथ रहती है.  2024 में बुजुर्ग महिला के 98 साल के पति का निधन हो गया था. बेटा यूके में सेटल है. बुजुर्ग महिला ने  2012 में एक एजेंसी के माध्यम से पश्चिम बंगाल के शख्स को अपने घर के काम के लिए रखा था. महिला उस पर बहुत भरोसा करती थी. 30 सितंबर, 2024 को नौकर ने अपने घर जाने की बात कही तो महिला ने उसे मासिक घरेलू खर्च के लिए बैंक से लगभग 1.5 लाख रुपये निकालने के लिए कहा. इसके बाद उसने कैश निकालकर दे दिया, लेकिन बैंक पासबुक अपडेट नहीं कराई और पश्चिम बंगाल रवाना हो गया. 


पासबुक अपडेट करने पर धोखाधड़ी का पता चला 
पीड़ित बुजुर्ग महिला ने बताया कि करीब 15 दिन बाद छुट्टी पर गया ड्राइवर लौटा तो उन्होंने उसे पासबुक अपडेट कराने के लिए भेजा. इसके बाद पता चला कि नौकर ने महिला के खाते से 1.5 लाख की बजाय 2.1 लाख रुपये निकाले थे. इसके बाद उसे खोजा गया तो वह फरार हो चुका था. छानबीन की तो पता चला कि आरोपी नौकर ने 2022 से लेकर अब तक उनके बैंक अकाउंट से 20 लाख और बेटी के खाते से 40 लाख रुपये निकाले हैं. 


मोबाइल लेकर कर लेता था मनी ट्रांसफर 
महिला ने बताया कि उनके नौकर ने बैंक से कैश निकालने के अलावा ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन भी किया था. वह अक्सर घर पर बात करने की बात कहकर उनका मोबाइल ले लेता था और नजर बचाकर उनके अकाउंट से कैश निकाल लेता था. केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में पश्चिम बंगाल जाने वाली है.


ये भी पढ़ें: डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी दिलाने के नाम पर 26 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार


ये भी पढ़ें: जहांगीरपुरी में पुलिस से शिकायत की और रात में घरों और गाड़ियों पर हो गया पथराव