Gurugram Crime News: भोजपुरी एक्ट्रेस से रेप के मामले में आया नया मोड़, 20 दिन पहले पांडेय ने कराई थी अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज
Gurugram Crime News: भोजपुरा अभिनेत्री से रेप के मामले में एक नया मोड़ आया है. दरअसल पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पांडेय को पकड़ लिया था. इसके बाद उसने बताया कि मैंने इनके खिलाफ 30 जून को ही मामला दर्ज कराया था.
Gurugram Crime News: गुरुग्राम के उद्योग विहार के एक होटल में भोजपुरी अभिनेत्री के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आ गया है. गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने पत्रकारवार्ता कर जानकारी सांझा की है. एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो 19 जुलाई को भोजपुरी अभिनेत्री ने जो शिकायत दी थी. उस पर जांच के दौरान पाया गया कि मामला 29 जून का था.
ये भी पढ़ें: Faridabad News: हुड्डा ने बाढ़ प्रबावित इलाकों का किया दौरा, बोले- भाजपा सरकार एक नॉन परफॉर्मिंग गवर्नमेंट है
बता दें कि शिकायत में भोजपुरी अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि गांव चक्करपुर के रहने वाले महेश पांडे ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. जांच के दौरान पाया गया कि महेश पांडे ने 30 जून को ही थाना उद्योग विहार में भोजपुरी अभिनेत्री और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट और नशीला पदार्थ खिलाने के मामला दर्ज करवाया था. पुलिस दोनों ही मामलों की गहनता से जांच कर रही है. तफ्तीश के दौरान गुरुग्राम पुलिस को एक वीडियो भी सोशल मीडिया के माध्यम से हाथ लगा, जिसमे महेश पांडे के साथ रूम में युवकों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है.
दरअसल मामला 29 जून को उद्योगविहार के होटल का था, जहां चकरपुर के रहने वाले महेश पांडेय नाम के युवक ने दिल्ली के रहने वाली भोजपुरी अभिनेत्री को इंटरव्यू के लिए होटल में बुलाया था, जबकि महेश पांडे ने जो शिकायत थाना उद्योग विहार में दी है. उसमें कहा गया है कि भोजपुरी अभिनेत्री ने उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया था.
वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम की मानें तो 20 जून के आसपास सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों की पहचान हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे से नंबर एक्सचेंज किए और बीती 27 जून को इंटरव्यू के लिए 29 जून की तारीख तय की गई. 29 जून को महेश जब होटल में पहुंचा तो वहां उसके साथ मारपीट की गई, जिसकी शिकायत महेश ने 30 जून को थाना उद्योग विहार में शिकायत दी. पुलिस दोनों ही मामलों की गहनता से जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मामले में कौंन सच्चा है और कौन झूठा है.
Input: Yogesh Kumar